दुमका : काठीकुंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में पहुँचा प्रशासनिक महकमा, ग्रामीणों संग जमीन पर बैठ जिप अध्यक्ष व डीसी ने सुनी समस्याएं
दुमका : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला बुधवार को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक महकमा के साथ काठीकुंड प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव शिखरपाड़ा और बेलगुनी की जनता से रूबरू हुए।
उपायुक्त श्री शुक्ला ग्रामीणों से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी और जल्द समाधान का भरोसा दिया। इससे पूर्व उपायुक्त ने पहाड़ी क्षेत्र में बसे गाँव शिखरपाड़ा एवं बेलगुनी का निरीक्षण किया एवं गांव में चल रही सरकारी योजनाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त श्री शुक्ला एवं जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने शिखरपाड़ा के प्रधान टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपकी समस्याओं को सुनने तथा उसे दूर करने ही आये हैं। आपकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि जिला प्रशासन आपकी समस्याओं को दूर करने आपके द्वार पर आयी है। जल्द से जल्द आपकी समस्याएं दूर होंगी।
ग्रामीणों ने उपायुक्त के सामने पानी, सड़क तथा बिजली से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आग्रह किया। इस संबंध में उपायुक्त ने पेयजल विभाग को निदेश दिया कि 10 दिनों के अंदर प्रधान टोला में पेयजलापूर्ति की समस्या को दूर करें। उन्होंने सड़क तथा बिजली से संबंधित समस्याओं को अविलंब दूर करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आधारभूत संरचनाओं का निर्माण में थोड़ी देरी होती है लेकिन आप सभी के सहयोग से ही आपकी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने में कठिनाई होती है। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलने भी देरी होती है। किसी भी प्रकार का वाहन गाँव तक नहीं पहुँच पाता जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने कहा कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रहने आए पेयजल के साथ साथ ग्रामीणों को नहाने में भी कठिनाई होती है।
बेलगुनी गांव के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मिनी आंगनबाड़ी केंद्र तथा पीसीसी सड़क की मांग की। पेयजल की समस्या से भी उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने गांव से सटे विद्यालय में बोरिंग करने तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने से संबंधित निदेश दिया।उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि पीसीसी सड़क के लिए भूमि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।आवश्यक पूरी करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीणों ने पेंशन, राशन, आवास से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। मिली शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने अविलंब समस्याओं को दूर करने का निदेश दिया है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 14 2023, 21:21