दुमका : बिहार के सीएम की अंतिम पारी, बीजेपी की सरकार बनी तो संप में लागू होगा मिनी NRC - बाबूलाल मरांडी
दुमका :- झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नीतीश कुमार अंतिम पारी खेल रहे है।
सोमवार को दुमका परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नीतीश कुमार से उनका अच्छा संबंध रहा है लेकिन मुझे यह समझ मे नही आया कि नीतीश कुमार उनके साथ सरकार बनाएंगे जो परिवार के साथ भ्रष्टाचार के पोषक है। समाज मे ऐसे घिसे पीटे लोग है। समाज को अब इनलोगों पर भरोसा नही रह गया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गठजोड़ हो रहा है उस गठजोड़ में वही सारे लोग है जो अपना साम्राज्य को कायम रखना चाहते है। झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की हुई।मुलाकात की चर्चा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केजरीवाल के दो दो मंत्री जेल में है। हेमंत सोरेन की कुंडली वैसे भी ED खंगाल रही है।
बीजेपी की सरकार बनी तो संताल परगना में लागू होगा NRC, हेमंत सोरेन का सूपड़ा साफ होगा
झारखण्ड के पाकुड़ जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ पर चर्चा करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पाकुड़ के GM LAND (गैर मजरूवा जमीन) का गलत तरीके से बंदोबस्त करके बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वहाँ बसे आदिवासी हो रहे है। कहा कि राज्य में जमीन का मामला यहाँ की मौजूदा सरकार को देखनी है सेंट्रल को नहीं। अगली बार बीजेपी को सत्ता में आने का अवसर मिला तो संताल परगना में मिनी NRC लागू की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि यहाँ कहाँ से लोग आकर बसे है। कहा कि मौजूदा सरकार में NRC लागू करना संभव नहीं है और इन्ही सब वजहों से आगे चुनाव में हेमंत सोरेन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
पूर्व सीएम ने इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को भी गिनाया। मौके पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन, जिला मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 14 2023, 21:15