हजारीबाग: अनाधिकृत निर्माण कार्य तथा स्वीकृत नक्शे के विपरित निर्माण पर चलेगा नगर निगम में कोर्ट
हजारीबाग: आए दिन देखा जा रहा है कि हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में अनाधिकार रूप से भवन निर्माण किए जा रहे हैं। विगत एक वर्षो से नगर आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम हजारीबाग द्वारा टीम का गठन किया गया एवं अभियान तर्ज पर सभी निर्माणाधीन भवनों का जांच चलाया जा रहा है, जिसमें नगर निगम में अनधिकृत निर्माण पर नोटिस, तत्काल प्रभाव से निर्माण रोकना, जुर्माना, तोड़ने की कार्रवाई , बिल्डर रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की जा रही है।
पुनः नगर आयुक्त द्वारा नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत अव्यवस्थित शहरीकरण तथा अनधिकृत निर्माण पर लगाम लगाने हेतु अनाधिकृत निर्माण वाद (UC case)करने का आदेश पारित किया गया है ।विदित हो कि नगर निकाय कार्यालय द्वारा अभी तक इस प्रकार का कोर्ट का संचालन नहीं किया जा रहा थ।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया है तथा गठित टीम जांच कर कार्रवाई करेगी, जिसमें जांच के आधार पर अनाधिकृत (unauthorized) कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य को घोषित किया जाएगा ।झारखंड भवन विनिमय 2016 तथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत अनाधिकृत वाद दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
दिनांक 22/06/ 2023 तक पांच निर्मित/ निर्माणाधीन भवनों (रेसिडेंशियल/कमर्शियल) के मालिकों को स्वीकृत नक्शा, संबंधित दस्तावेज नगर आयुक्त नगर निगम कार्यालय में जमा करने का नोटिस निर्गत किया गया है। नोटिस नहीं जमा करने की स्थिति में अनाधिकृत वाद दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शहर को अनाधिकृत निर्माण को रोकने हेतु कोर्ट सप्ताहिक रूप से चलाया जाएगा।















Jun 14 2023, 17:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k