हजारीबाग: मलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश।
हजारीबाग:- मलेरिया नियंत्रण एवं बचाव को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में टास्क फोर्स के सचिव सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद एवं आमंत्रित सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनिल कुमार, जिला भीबीडी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ न्यूटन तिर्की, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित विभिन्न तकनिकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि शामिल थे।
मौके पर सचिव टास्क फोर्स ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जून माह में मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जाता है। जून माह में जलजामव होने से नये मच्छरों का उत्पन्न होने से मलेरिया का खतरा सर्वाधिक रहता है। अतः मलेरिया बीमारी से बचाव हेतु जानजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मलेरिया रोधी माह मनाये जाने का उद्देश्य अर्न्तविभागीय विविध गतिविधियां संचालित कर जिले में मलेरिया से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों एवं तरीकों से जन समुदाय को अवगत कराने ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण हेतु विविध गतिविधियों का संचालन ससमय करें। बैठक में विष्यांगत चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों के वरीष्ठ अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।
मौके पर पथ निर्माण विभाग को विनिर्माण कार्यों के पश्चात अनावश्यक रूप से बने गडढो को बरसात से पूर्व भरने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला समाल कल्याण पदाधिकारी को अपने अधिनस्थ सीडीपी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिक के माध्यम से जानजागरूकता क्रियाकलाप करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में पशुपालन विभाग, सहाकारिता विभाग, जनसम्पर्क विभाग को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से, शिक्षा विभाग को शिक्षकों/कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जानजागरूगत के लिए कहा गया। साथ ही कृषि विभाग को कृषक मित्रों के सहायोग से, जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अपने अधिनस्थ जनप्रतिनिधियों/पीआरई सदस्य के माध्यम से आम लोगों बीच यह संदेश पहंचायें कि अनावश्यक रूप से जलजामव नहीं होने दें तकि मच्छरों के नए प्रजनन स्थलों पर रोक लगाया जा सके।
बैठक में नगर निगम को शहरी क्षेत्र में जल निकास एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने, आवश्यकतानुसार फॉगिंग करने सहित नगरवासियों के बीच मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर मौजूद विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से अपेक्षा की गई कि वे मलेरिया रोधी कार्य हेतु आवश्यक प्रचार गतिविधियां का आयोजन कर जनजागरूकता लाने का प्रयास करें। मौके पर स्वास्थ्य विभाग को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण एवं इसके नियमित उपयोग हेतु जागरूकत करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान 15-18 जून तक चलने वाले कुष्ठ रोग पहचान अभियान-2023 को सफल बनाने के लिए भी विचार विमर्श कर टास्क फोर्स में मौजूद सदस्यों को अपेक्षित सहयोग करने एवं तत्संबंधी गतिविधियां संचालित करने को कहा गया।
Jun 13 2023, 22:22