कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत रहमतुल्ला अलैह का 778 वां उर्स मेला शुरु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी में दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चादरपोशी के दौरान भारी सुरक्षा बल की तैनात की गई थी और पुलिस की सुरक्षा में चादरपोशी की गई।
कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पीर जगजोत रहमतुल्लाह अलैह की 778 वां उस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े लोगों की मन्नतें पूर्ण होने पर लोग यहां चादर पोशी करने पहुंचते हैं इनकी ख्याति देश विदेश में मौजूद है। जिसके कारण संसार के कोने-कोने से उन को मानने वाले लोग पहुंचते हैं।
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित अन्य मंत्री बाबा के दरबार मे हाज़री लगा कई बार चादर पोशी कर चुके हैं।
इस मजार के खादिम मुन्ना मुस्ताक ने बताया कि इनके दरबार में जो भी सच्चे मन से आते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है इनके दरबार में सभी धर्म के लोग अपनी इबादत लेकर पहुंचते हैं उन्होंने बताया कि मन्नते पूरी होती है तो लोग बाबा के दरबार में चादर चढ़ाने के लिए आते हैं।
इस दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन सोमवार को समाप्त हो जाएगा ।इस उर्स के दौरान मेले का भी आयोजन किया गया है और कई तरह के व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया है। उर्स मेले में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस सतर्क है और जगह जगह पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद है।
Jun 13 2023, 19:18