हज़ारीबाग: अनियमित बिजली कटौती और बिजली की कुव्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल करेंगे जीएम कार्यलय का घेराव
हज़ारीबाग: एक तरफ जहां प्रचण्ड गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ़ संपूर्ण झारखंड के साथ हजारीबाग में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बिजली की अन्य समस्याओं से जनता ऊब रही है।
समाज के हर वर्ग के लोग बिजली की कुव्यवस्था का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं। हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति और बिजली की अन्य समस्याओं के खिलाफ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिजली विभाग का प्रचंड विरोध- प्रदर्शन व घेराव का ऐलान किया है।
इस संबंध में विधायक मनीष जयसवाल ने बताया कि ग्रीष्म काल में भी विद्युत आपूर्ति 24 घंटे में मार्च 10- 12 घंटे दी जा रही है, ट्रांसफार्मर जलने के पश्चात पुनः ट्रांसफार्मर मिलने में महीनों लग रहे हैं, विगत कई वर्षों पूर्व लगे जर्जर हो चुके तारों को बदलने के कार्य में लगातार अनदेखी हो रही है, शहर के विभिन्न इलाकों में बस रहे नए मोहल्लों को विद्युत आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, कई स्थानों में बिजली बिल मासिक रूप से नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं को एकमुश्त जमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई गांवों में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो बिजली बिल निर्गत कर लोगों का भयादोहन एवं दो बिलों की वसूली की जा रही है, बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी और बाबुओं की लालफीताशाही से जनता त्रस्त है।
बिजली विभाग की उपरोक्त अनेकों समस्याओं को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है और दिनांक - 14 जून 2023 (बुधवार), समय-शाम 3:00 बजे से जुलू पार्क, हजारीबाग स्थित महाप्रबंधन एवं अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बिजली विभाग का प्रचंड विरोध- प्रदर्शन व घेराव करने का घोषणा किया है। इससे पहले भी जब जब बिजली की स्थिति बेहद खराब हुई तब तक विधायक मनीष जायसवाल जनहित में सक्रियता से आगे आए और सड़क से सदन तक बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया। साल 2021 दिसंबर महीने में विधायक मनीष जायसवाल का हल्ला बोल कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब उमड़ा था और इस आंदोलन के बाद बिजली में सुधार भी हुई थी।
विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस धरना- प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं एवं अपना विरोध- अवश्य जाहिर करें ।
Jun 13 2023, 19:02