*यूपी की राजधानी लखनऊ में होगा भारत और इंग्लैंड का वर्ल्ड कप मैच, जानिए कब*
लखनऊ । क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। चूंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम वनडे क्रिकेट विश्वकप के तहत भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्वकप के लिए टीम इंडिया के जारी शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 29 अक्तूबर को खेला जाएगा।बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार करके आईसीसी को भेज दिया है।
स्टेडियम में चार अन्य मुकाबले भी खेले जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। यूपी की बात की जाए तो कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में विश्वकप के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला वर्ष 1987 में रिलायंस वर्ल्डकप के तहत वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज ने 25 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा मुकाबला वर्ष 1996 में विल्स वर्ल्डकप के तहत भारत और जिंबाब्वे के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम 40 रन से विजयी रही।
29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा एक दिवसीय वर्ल्ड कप मैच
5 अक्टूबर से 13 नवंबर तक भारत में होगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023। जिसमें 9 लीग मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर चेन्नई।भारत बनाम अफगानिस्तान 11 अक्टूबर नई दिल्ली।भारत बनाम पाकिस्तान 15 अक्टूबर अहमदाबाद।भारत बनाम बांग्लादेश 19 अक्टूबर पुणे।भारत बनाम न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर धर्मशाला।भारत बनाम इंग्लैंड 29 अक्टूबर लखनऊ।भारत बनाम पहला क्वालीफायर 2 नवंबर मुंबई।भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 नवंबर कोलकाता। भारत बनाम दूसरा क्वालीफायर 11 नवंबर बेंगलुरु में होगा।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चैन्नई में खेला जाएगा
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
Jun 13 2023, 15:50