*ग्राम बिजेशेपुर में पोते ने दादी पर किया चाकू से हमला*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजेशेपुर में पोते ने दादी पर किया चाकू से हमला, महिला घायल। जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजेशेपुर में लवकुश पुत्र चंदरी उम्र 22 वर्ष के द्वारा घर में गंदी गंदी गालियां दी जा रही थी, जिसका विरोध उसकी दादी सुंदरी पत्नी डालचंद 65 वर्ष ने किया।
विरोध से नाराज लवकुश ने अपनी दादी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सुंदरी को परिजन कोतवाली लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने तत्काल सुंदरी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस संबंध में जब अपराध निरीक्षक रविंद्र पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामला देर रात का है महिला की डॉक्टरी करा दी गई है, डॉक्टरी में धारदार हथियार से हमले की पुष्टि नहीं हुई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर 323,504 धारा में अपराध दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Jun 13 2023, 15:05