गिरिडीह:माले द्वारा आयोजित टोटो चालकों के लिए वर्क शॉप में पहुंचे प्रशासन के लोग,बताया ट्रैफिक नियम और सुरक्षा के उपाय
गिरिडीह:भाकपा माले द्वारा शहर के सर्कस मैदान में ऑटो चालको तथा परिवहन विभाग एवं पुलिस कर्मियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 400 ऑटो चालक व ऑनर शामिल हुए।
मौके पर बताया गया कि ट्रेफिक नियम,नगर थाना,डीटीओऑफिस,यातायात थाना को माले ने ट्रेफिक रूल को समझाने के लिए प्रशासन को आमंत्रित किया था।
माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने इसकी पहल की।मोटर कामगार यूनियन के तहत सभी टोटो चालको को ट्रैफिक नियम को समझाने और समस्या को बताने सर्कस मैदान हाई स्कूल मैदान में बुलाया गया था। सिन्हा ने कहा कि आए दिन ट्रेफिक के नियम का उलंघन को लेकर लगातार टोटो ऑटो चालको के खिलाफ,अभियान चलाया जाता है,कुछ चालक जो गाड़ी में जोर जोर से बाजा बजाते है, कम उम्र के जो गाड़ी चलाते है उसके कारण सब को झेलना होता है संगठन जल्द इस पर भी कार्रवाई की मांग करेगा,नगर निगम प्रत्येक टोटो को दस रुपया टोल से पंद्रह रुपया किया है उसको घटाने के लिए आंदोलन होगा,नगरनिगम को घेरा जायेगा, जल्द ड्रेस कोड होगा,मोटर कामगार यूनियन संगठन से सबको जुड़ने का आवाहन किया गया।
सिन्हा ने कहा कि यातायात पुलिस को सहयोग करेगा संगठन, किंतु बिना नियम कानून का प्रशासन का डंडा,कुछ पुलिस सिर्फ वसूली के लिए टोटो चालक को यातायात थाना घुसाते है,इस बात को संज्ञान में लेने की जरूरत है।
जिस पर टाउन थाना प्रभारी आर नारायण चौधरी ने कहा कि नियम से चलने पर प्रशासन साथ देगी, कोई बिना मतलब का डंडा चलाता है तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया करें हमसे करे,गाना बजा कर तेज चलाने वाले होशियार हो जाय एक दो वर्क शॉप करने के बाद सुधार कर ले,ध्यान रहे आम जनता को कोई दिक्कत नही हो,प्रशासन आपके साथ है,लाइसेंस बनवा ले, नियम कानून को फॉलो करें। श्री चौधरी ने कहा कि नियम से चले वाहन इसका खयाल रहे।
ट्रैफिक यातायात इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उराव ने कहा कि लाइसेंस बनवा ले ,तेज नही चलाए स्टूडेंट और भीड़ भाड़ इलाके में जाम नही लगाए,हम साथ देंगे, नो इंट्री में टोटो नही चलाए।
डीटीओ ऑफिस के आईटी असिस्टेंट साकेत भारतीय डीआरएम मनोज कुमार और वाहिद ने कहा कि नियम कानून से चलना है।मौके पर डीटीओ ऑफिस से सभी को नियम कानून के लिए ट्रेफिक नियम का पंपलेट दिया गया।सभी टोटो रोजगार के लिए चल रहे है किंतु ध्यान रहे सरकार का नियम को भी फॉलो करें,हम जिस हद तक होगा मदद करेंगे।
टोटो चालको ने कहा कि हम प्रशासन के साथ हैं, किंतु प्रत्येक सप्ताह यातायात थाना द्वारा लगभग तीस गाड़ी पकड़ कर पांच पांच हजार फाईन मांगते है, हम गरीब कहा से देंगे,न्याय की जाय।
इस वर्क शॉप में लगभग चार सौ टोटो चालक व ऑनर आए।जिसको मोटर कामगार के अधिकारी भीमनाथ गोस्वामी,नबाब रोशन मेहताब,फरीद शहनवाज,साबिर, अमीर, कैफ़ी टाइगर खान,चंदन गुप्ता कलाम आदि ने बुलाया था।
Jun 13 2023, 14:12