हज़ारीबाग: सदर विधायक ने शुरू किया जरूरतमंद शोकाकुल परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण*
हज़ारीबाग: शनिवार को विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की सेवा में श्राद्ध कर्म भोज के लिए राशन किट वितरण अभियान के तहत "नमो श्राद्ध राशन किट" वितरण की शुरुआत किया। राशन किट अभियान की शुरूआत विधायक सेवा कार्यालय में श्राद्ध कर्म में सहयोग के आस लेकर पंहुचे सदर प्रखंड के चंदवार निवासी स्व.बिरजू राम के शोकाकूल परिवार के परिजनों को भाजपा के झारखंड प्रदेश संगठन प्रभारी सह राज्यसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक डॉ.लक्ष्मी कांत बाजपेई, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और रामगढ़ जिला संगठन प्रभारी शशि भूषण भगत ने संयुक्त रूप से भेंटकर किया।
![]()
इस योजना के तहत समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवार जो श्राद्ध कर्म भोज हेतु सहयोग की अपेक्षा रखते हैं उन्हें यह किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस राशन किट में करीब 150 लोगों के खिलाने भर का कच्चा राशन है। जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल और मशाला है। इस राशन किट के माध्यम से जरूरतमंद परिवार तक पहुंच बनाकर परिवार के दिवंगत पुण्यात्मा को विधायक मनीष जायसवाल भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस किट के लिए विशेष पैकेट का भी निर्माण कराया गया है जिसमें विनम्र श्रद्धांजलि भी अंकित किया गया है ।
विधायक मनीष जायसवाल ने इस योजना के बाबत बताया कि क्षेत्र के कई गरीब और जरूरतमंद परिवार के लोग श्राद्ध कर्म में सहयोग को लेकर मदद मांगने लगातर पंहुचते हैं। ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की उम्मीद को पूरा करते हुए उन्हें सहयोग पंहुचाने के उद्देश्य से इस राशन किट वितरण अभियान के तहत "नमो श्राद्ध राशन किट" वितरण की शुरूआत की है, ताकि इस राशन किट के जरिए करीब 150 लोगों के श्राद्ध भोज में उन्हें सहूलियत हो सके और हमारी संवेदना स्मृतिशेष पुण्यात्मा के परिवारजनों के बीच पंहुच सके ।














Jun 12 2023, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k