गिरिडीह:नियोजन नीति के खिलाफ बंद के दूसरे दिन सड़कों पर उतरा जन सैलाब..
झारखंड खतियानी संघर्ष मोर्चा नेता जयराम महतो ने किया नेतृत्व
गिरिडीह:नियोजन नीति के खिलाफ राज्य व्यापी बंद के दूसरे दिन जिले के डुमरी में भारी संख्या में छात्र व बंद समर्थक सड़कों पर उतरे।जिसका नेतृत्व झारखंड खतियानी संघर्ष मोर्चा के नेता जयराम महतो ने किया।
झारखंड सरकार की 60-40 की नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स यूनियन द्वारा 10 एवं 11 जून को झारखंड बंदी का सांकेतिक प्रभाव दूसरे दिन देखने को मिला।
पहले दिन की बंदी पुलिस की पूरी मुस्तैदी व बंद समर्थकों की चंद संख्या होने के कारण असफल होने के बाद दूसरे दिन छात्र नेता जयराम महतो ने स्वयं मोर्चा संभाला और सरकार के नियोजन नीति के विरोध में जमकर हुंकार भरी।बंद के समर्थन में यूनियन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता केबी
उच्च विद्यालय के मैदान में जमा हुए जहां से जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए बेरमो मोड़,बस स्टैंड होते हुए इसरी चौक गया।वहां से पुनः वापस वनांचल चौक पंहुचा। जहां भीड़ नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि हमारे देश के किसी राज्य में 60:40 की नियोजन नीति नहीं है।
कहा,परंतु झारखंड में ही ऐसी नीति सरकार ने बना दिया है कि झारखंड के युवाओं को नौकरी सहित अन्य क्षेत्रों में उसका वाजिब हक भी नहीं मिलेगा और बाहरियों का कब्जा रहेगा।कहा कि सरकार युवाओं की भावनाओं एवं आक्रोश को नहीं समझ रही है और इसका माकूल जवाब लोकतांत्रिक तरीके से 2024 के चुनाव में दिया जाएगा।कहा कि मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने जितनी भी बहाली निकाली है उसमें अधिकांश बाहरी लोगों ने नियुक्ति पा ली है।कहा कि इस शासन से अच्छा नक्सलियों की सोंच अच्छी है, उसमें कम से कम गरीबों की जमीनें तो नहीं लूटी जाती है।अभी पैसे के बदौलत किसी की जमीन को किसी के नाम कर दिया जाता है।कहा कि हमारा एक शासन झुमरा पहाड़ एवं दूसरा शासन पारसनाथ पहाड़ से चलेगा।
नुक्कड़ सभा के कारण डुमरी गिरिडीह पथ करीब एक घंटे तक जाम रहा। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी वाहनों के परिचालन को प्रभावित नहीं किया गया था।इधर कार्यक्रम को लेकर
वनांचल चौक एवं बेरमो मोड़ को पुलिस छावनी में
तब्दील कर दिया गया था।
कार्यक्रम को ले एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट देवेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, डुमरी सीओ धनंजय गुप्ता, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार,मधुबन थाना प्रभारी राजु मुंडा, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ सहित भारी संख्या में पुलिस बल व सैट के जवान तैनात थे।
वहीं मौके पर छात्र नेता जयराम महतो,मोतीलाल महतो, अमित महतो,महेन्द्र साव,निक्कू मिर्धा,पृथ्वी राज,उपेंद्र महतो,छत्रधारी महतो,सुभाष कुमार,धनंजय महतो, हीरालाल महतो,राजू कुमार,विजय कुमार,सेवा पंडित, उमेश महतो,पवन कुमार,राहुल कुमार,नरेश महतो आदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
फोटो:&&&&& कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा एवं तैनात पुलिस अधिकारी)
Jun 12 2023, 15:58