बिहार में पूल टूटने की घटना के बाद अब पटना में चलती कंटेनर धस गयी सड़क में, किसी तरह निकाला गया
पटना :- पटना सिटी के अगमकुआं-शीतला माता मंदिर रोड के पास गुजर रही कंटेनर (ट्रक ) सड़क धसने से से पिछला पहिया गड्ढे में फंस गया। जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मंच गई।
वही सड़क पर कंटेनर के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिसको लेकर आज के दिन शीतला अष्टमी में मंदिर पहुंचे वाले श्रद्धालुओं की भीषण गर्मी में परेशानी बढ़ गई।
यातायात बाधित होने के सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने उक्त कंटेनर (ट्रक) को किरान की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया। साथ ही उस कंटेनर को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया।हालाकि की इस घटना में कंटेनर( ट्रक ) चालक खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गौरतलव है की नमामि गंगे परियोजना का काम हुआ था। जिसके बाद जैसे तैसे कर गड्ढे को भरने कर रोड के ऊपर से पीचिंग कर दी गई और नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया।जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद लोगो में नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के प्रति लोगो में नाराजगी देखी गई।
Jun 11 2023, 19:37