5 गोवंश लोड पिक अप वैन सहित 3 गोवंश तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ब्रैकेटिंग तोड़ भाग रहे थे
गिरिडीह:जिले में गांवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशु तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को जेल भेज दिया।साथ ही इन तीन तस्करों द्वारा तस्करी के लिए ले जा रहे पांच गोवंश से लदे पिकअप वैन वाहन को भी जब्त कर लिया।
पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों तस्करों में जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंदाजोर गांव निवासी सुनील यादव और फूलेशवर कुमार के साथ देवरी के बांसडीह गांव निवासी ध्रुव कुमार यादव शामिल थे। गौवंश लोड पिकअप वैन को लेकर भाग रहे तीनों तस्करों से जब पुलिस ने कागजात मांगे, तो तीनों ने कागजात होने से इंकार कर दिया। अहले सुबह तीनों आरोपी को पुलिस ने उस वक्त दबोचा, जब तीनों आरोपियों को वैन रोकने का इशारा पुलिस ने किया।
लेकिन तीनों गौवंश तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि वैन से गांवा थाना के लगे बैरिकेंटिग को तोड़ते हुए भाग निकले। इस दौरान गांवा पुलिस ने समीपवर्ती थाना तिसरी को मामले की जानकारी दी। जबकि गांवा पुलिस पिकअप वैन का पीछा करने लगी। इस बीच सूचना के आधार पर तिसरी पुलिस तुंरत सक्रिय हुई, और तिसरी पुलिस ने भी बैरिकेंटिग लगाकर वैन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन गौवंश तस्करों ने तिसरी पुलिस के बैरिकेंटिग को तोड़ते हुए भागने में सफल रही।
इस बीच तिसरी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बीच सड़क पर हाईवा खड़ा कराकर गौवंश लोड पिकअप वैन को रोका गया। दोनों थानों की पुलिस ने जब जांच शुरु किया, तो वैन में पांच गौवंश लोड थे। और जब कागजातों का मांग किया गया। तो तीनों तस्करों ने कागजात देने को लेकर हाथ खड़ा कर दिया। लिहाजा, तीनों से पूछताछ किया गया। लेकिन पूछताछ में स्पष्ट नहीं हो पाया कि तीनों गौवंश लोड वैन को कहां पहुंचाने वाले थे।
Jun 11 2023, 19:24