नगर पालिका आम/ उप निर्वाचन का मतगणना का कार्य जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मोतिहारी : राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के निर्देशानुसार नगर पालिका आम/ उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के नगर निगम मोतिहारी ,नगर परिषद ढाका, नगर पंचायत केसरिया की मतगणना आज 11 जून को पूर्वाहन 8:00 बजे से जिला स्कूल, मोतिहारी में हो रहा है।
नगर पालिका आम /उप निर्वाचन 2023 की मतगणना स्वच्छ , निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में संचालन हेतु दंडाधिकारियों / पुलिस पदाधिकारियों /पुलिस बल की व्यापक पैमाने पर प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि विधि - व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।
मतगणना परिसर के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, फ्रिस्किंग के उपरांत ही मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है, कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का हथियार ,विस्फोटक सामग्री, मोबाइल फोन, माचिस, लाइटर , ज्वलनशील पदार्थ आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। कोई भी उम्मीदवार अथवा उनके अभिकर्ता को उपलब्ध सुरक्षाकर्मी का प्रवेश मतगणना हॉल के अंदर अनुमान नहीं होगा। मतगणना केंद्र सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखी गई है।
मतगणना कार्य के सफल आयोजन हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग, प्राथमिक उपचार दल, एंबुलेंस की व्यवस्था, संचार व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता ,नियंत्रण कक्ष , शुद्ध पेयजल , बैठने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
मतगणना समाप्ति के बाद किसी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। मतगणना कार्य शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ कर दिया गया है।
Jun 11 2023, 18:38