मोतिहारी: 24 घंटे के अंदर अपहृत नाबालिग किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बता दे कि पुलिस ने सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपहृत नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है वही किशोरी से जबरन देह व्यापार करा रहे 3 महिलाओं को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
बताते चलें कि बीते 8 जून को नाबालिग किशोरी के पिता ने पिपरा थाने में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग किशोरी की बरामदगी के लिए चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं पिपरा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और गठित टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पूर्णिया जिले के रोटा में छापेमारी करते हुए अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है छापेमारी के दौरान 3 महिला अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है । इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
नाबालिग से जबरन देह व्यापार कराने वाली तीन महिला हुई है गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक काँतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस की एक टीम पूर्णिया के रौटा में जाकर छापेमारी करते हुए अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया और इस दौरान नाबालिग किशोरी से गलत काम करवा रही 3 महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान सोफिया परवीनय उर्फ मधु, निकहत बेगम, जो कि पूर्णिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन को भी जप्त किया है
एसपी के निर्देश पर चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई
बता दें कि सूचना के 24 घंटे के अंदर मोतिहारी पुलिस ने अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है पुलिस ने पूर्णिया जिले के रौटा में जाकर छापेमारी की है छापेमारी टीम में सत्येन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया , सुनील कुमार, थानाध्यक्ष पिपरा , संजय कुमार, पिपरा थाना व पिपरा थाने के रिजर्व गार्ड शामिल रहे।
मोतिहारी से सनोज
Jun 10 2023, 21:16