मोतिहारी: एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, कहा-अपराध एवं अपराधियों पर लगाएं अंकुश
मोतिहारी : पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मोतिहारी पुलिस का मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन। इस अपराध गोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस
पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष सहित कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था को
बेहतर ढंग से संधारण करने, आम नागरिको की सुरक्षा को बढ़ाने तथा अपराध की घटनाओं पर
नियंत्रण हेतु आपराधिक प्रवृति के लोगों पर सतत् निगरानी बनाये रखने, आमजन से प्राप्त शिकायतो का ससमय निराकरण करने, थानो में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या को सुनने, अवैध हथियार बरामदगी, मादक पदार्थ बरामदगी के लिये विशेष अभियान चलाने, सड़क सुरक्षा, मद्यनिषेध कानून का अनुपालन, गुडा परेड़ करने, अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को चिन्हीत कर उनका नाम गुंडा पंजी में प्रविष्ट करने हेतु गुंडा प्रस्ताव समर्पित करने संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा करते सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया है ।
बेहतर कार्य करने वाले 06 थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृत
अपराध गोष्टी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने माह मई 2023 में मद्यनिषेध कानून के अनुपालन में सबसे अधिक
गिरफ्तारी / शराब की बरामदगी करने व अत्यधिक संख्या में लंबित कांडों का निष्पादन करने वाले टॉप 3 -3 थानाध्यक्षों को पुरस्कृत करने का पुलिस अधीक्षक ने घोषणा भी किया है। बताते चलें कि मई 2023 में मद्यनिषेध कानून के अनुपालन में सबसे अधिक
गिरफ्तारी / शराब की बरामदगी करने वाले 03 थानाध्यक्षों को भोपतपुर, घोड़ासहन, ढ़ाका को पुरस्कृत किया जाएगा तो वहीं अत्यधिक संख्या में लंबित कांडों का निष्पादन करने वाले टॉप-03 थानाध्यक्ष, नगर मोतिहारी,
मुफ्फसिल, घोड़ासहन थाना को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।
बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले 06 थानाध्यक्षों से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे कम शराब बरामद करने वाले पलनवा, भेलाही, नकरदेई, हरपुर एवं कम संख्या में लंबित कांडो का निष्पादन करने वाले राजेपुर, हरसिद्धि थाना से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।
Jun 10 2023, 21:00