पटनासिटी के कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत रहमतुल्ला अल्लाह का 778 वां उर्स मेला कल
पटनासिटी: कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पील जगजोत रहमतुल्लाह अलैह की 778 वां उर्स मेला कल से शुरू होने जा रहा है यह उस मेला दो दिवसीय होगा इस उर्स मेले में देश विदेश से मुस्लिम संप्रदाय सहित अन्य धर्म के लोग भी इस मजार पर चादर पोशी करने के लिए पहुंचते हैं हालांकि इस दो दिवसीय इस मेले को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है आपको बता दें की इस मजार की ख्याति देश विदेश में प्राप्त है और इस मजार पर सच्चे मन से जो भी लोग आते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है।
हालांकि इस बाबत कच्ची दरगाह के हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पीर जगजोत रहमतुल्ला अलेह के खादिम मुन्ना मुस्ताक ने बताया कि बाबा का 778 वा दो दिवसीय उर्स मेला कल से शुरू हो रही है हालांकि इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है।
चूंकि देश विदेश से हर संप्रदाय के लोग यहां बाबा के मजार पर चादर घोषित करने के लिए पहुंचते हैं उसको देखते हुए हर तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं इस दौरान एक बहुत बड़े मेले का भी आयोजन यहां पर होता है उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी हमेशा यहां चादर पोशी करने के लिए पहुंचते रहे हैं।
Jun 10 2023, 19:52