ज़िला अंतर्गत 50 टीबी चैम्पियंस सम्मानित किए गये
सिविल सर्जन हज़ारीबाग़ डॉ सरयू प्रसाद सिंह के द्वारा तीन दिनों का प्रशिक्षण ले चुके टी बी चैम्पियंस को प्रशस्ति पत्र एवं बैग देकर सम्मानित किया गया।
मौक़े पर सिविल सर्जन ने उपस्थित सभी टी बी चैम्पियंस का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे आग्रह किया की उन्हें अब समाज में टी बी के राजदूत बन कर कार्य करना है। टी बी से जोड़ी सभी भ्रांतियों को दूर करना है ,इसके साथ साथ सरकार द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराना है।
उन्होंने कहा कि अपने आस पास के मोहल्ले ,गाँव एवं पंचायत में किसी को भी टी बी के लक्षण दिखे तो उनको जाँच के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर राजकिशोर जयसवाल, डीआरसीएचओ डॉ कपिल मुनि प्रसाद,डॉक्टर साशी भूषण,ज़िला कार्यक्रम समन्वयक टीपू सुल्तान, रवि रंजन एवं विवेक कुमार उपस्थित रहे।














Jun 10 2023, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k