गिरिडीह:बाल श्रम उन्मूलन गठित धावा दल के सदस्यों ने किया 2 बाल मजदूरों का रेस्क्यू
गिरिडीह: जिला अंतर्गत शुक्रवार को धावा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मे मुफसिल थाना अंतर्गत जिला सम्हरनालाय गिरिडीह से स्टेटस कान्हा स्वीट्स, एंड नमकीन नामक होटल से एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया. बच्चा ग्लास, कप, प्लेट धोने व साफ सफाई के काम मे लगा हुआ था। होटल मालिक होटल से गायब पाया गया। धावा दल ने एक परिवार के घर मे छापा मारा। परिवार के लोग पिछले सात साल से एक नाबालिग किशोरी को अपने घर मे रखकर घर का काम काज करवा रहे थे। नाबालिग की माँ के अनुसार कई बार बच्ची को मुक्त कराकर अपने घर ले जाने का प्रयास हुआ था। लेकिन घर वाले उसे घर जाने को नहीं दे रहे थे। धावा दल के सदस्यों ने माना कि इस लड़की को बंधुआ मज़दूर बनाकर रखा गया था जो कि संज्ञेय अपराध है।
दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। धावा दल मे सहायक श्रमआयुक्त श्री रवी शंकर, बाल कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमति पूजा सिन्हा, जिला समन्वयक नीति आयोग के अंजलि, जिला बाल सरक्षण इकाई के श्री कामेस्वर प्रसाद, प्रोटेक्शन पदाधिकरी श्रीमति श्यामा प्रसाद, बनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश कुमार शक्ति , प्रियंका कुमारी, चाइल्ड लाइन से पार्वती कुमारी शामिल थे।
विदित हो कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन तथा साथी संगठन बचपन बचाव आंदोलन के तरफ से बाल श्रम उन्मूलन हेतु एक जून से तीस जून तक़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गिरिडीह को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु कई कदम उठाये जा रहे हैं।
Jun 09 2023, 21:46