*बाबा अधीन दास अमृत सरोवर का लोकार्पण*
एके मिश्रा
अमेठी । जिले के बाजार शुक्ल क्षेत्र के मवैया रहमतगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत बने बाबा अधीन दास अमृत सरोवर का लोकार्पण जगदीशपुर के विधायक व बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी ने साधु संतो की उपस्थिति में किया। इस दौरान अमृत सरोवर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था।
लोकार्पण के बाद एक जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए सभी अतिथियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विधायक सुरेश पासी भी सबके साथ अल्पाहार में शामिल हुए।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद पाल ने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में काफी विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एक अंत्येष्ठि स्थल , खेल का मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति विधायक सुरेश पासी के प्रयास से संभव हुआ है जिसका निर्माण शीघ्र ही विधायक के प्रयास से शुरू किया जा सकेगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कहा कि हमारे गांव में विपक्ष की भूमिका है ही नहीं, पूरा गांव एक होकर एक राय से गांव को विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है।
विधायक सुरेश पासी ने मीडिया से कहा कि सरकार द्वारा अमृत सरोवर की योजना लाकर सभी को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अमृत सरोवर से पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर हो, मांगलिक कार्यक्रम भी यहां होते रहें और सबसे बड़ी बात ये होगी कि जो जल स्तर नीचे जा रहा है, अमृत सरोवर के निर्माण होने से जल स्तर में कमी नहीं होने पाएगी। विधायक ने कहा कि पूरे पासिन गांव में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, आने जाने के लिए सड़क नहीं थी, उन अवैध कब्जों को खाली कराकर इंटरलॉकिंग सड़क का भी उद्घाटन किया गया।
अब वहां सड़क बनेगी और गांव वालों को आवागमन की सुविधा बेहतर तरीके से मिलेगी।
Jun 09 2023, 19:40