हजारीबाग: बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने उनके बलिदानों को याद करते हुए धरती आबा के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन किए अर्पित
हजारीबाग:- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 122वीं शहादत दिवस के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
समाहरणालय सभागर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपायुक्त ने जल, जीवन, जमीन तथा संस्कृति की रक्षा के लिए उनके बलिदानों को याद करते उन्हे नमन किया।
माल्यार्पण कार्यक्रम में उपायुक्त विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय, ट्रेजरी ऑफिसर उज्जवल चौरसिया, जिला कल्याण पदाधिकारी व सभी कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
Jun 09 2023, 18:36