हज़ारीबाग: "चुप्पी तोड़ो एवं स्वस्थ रहो" अभियान के तहत दो जागरूकता रथ रवाना
आज हजारीबाग जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए चलाये जा रहे "चुप्पी तोड़ो एवं स्वस्थ रहो" अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के लिए दो जागरूकता रथ को उपायुक्त एवं नैंसी सहाय उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हज़ारीबाग श्री मनोज कुमार मुंडारी, जिला समन्वयक मनीष कुमार एवं राजीव कुमार, लेखापाल अजित कुमार, नीरज कुमार दुबे एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। उक्त रथो के माध्यम से माहवारी को लेकर फैली हुई भ्रान्तियों को दूर कर स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा। साथ ही सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा।
Jun 09 2023, 17:25