नगरपालिका आम/उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लिए डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को किया ब्रीफ
मोतिहारी : आज दिनांक 8 जून 2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका)-सह- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की अध्यक्षता में नगरपालिका आम /उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नगर परिषद ,ढाका में मतदान, स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के आदेशानुसार नगरपालिका आम /उप निर्वाचन- 2023 की मतदान पूर्वी चंपारण जिले के नगर निगम, मोतिहारी, नगर परिषद, ढाका एवं नगर पंचायत, केसरिया में दिनांक 9 जून 2023 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित है। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से व्यापक पैमाने पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए नगर निगम, मोतिहारी एवं नगर परिषद, ढाका हेतु मोबाइल नंबर- 9264457295 एवं नगर पंचायत, केसरिया हेतु मोबाइल नंबर- 9264457291 पर संपर्क किया जा सकता है ।
नगर पालिका आम/उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतदान वाले नगर निकाय में दंड प्रधान संहिता की धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है । निषेधाज्ञा के अंतर्गत शस्त्र लेकर चलने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अभ्यर्थियों द्वारा बूथ की स्थापना पर रोक लगाई गई है।
नगर परिषद ,ढाका में मतदान केंद्रों की संख्या - 46 ,नगर पंचायत, केसरिया में मतदान केंद्रों की संख्या -20, नगर निगम मोतिहारी में मतदान केंद्रों की संख्या -4, जिलेभर में मतदान केंद्रों की कुल संख्या -70 है। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम सुरक्षित रुप से वज्रगृह में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
नगर पालिका आम /उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग, पटना द्वारा कोविड-19 के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किया गया है । निर्वाचन कार्य में संबद्ध सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस बल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य ससमय अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे ।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी ढाका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ढाका, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
Jun 09 2023, 14:47