/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार Motihari
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस द्वारा डुप्लीकेट ए0टी0एम0 कार्ड का प्रयोग कर ठगी करने वाले साईबर गिरोह के 05 अपराधियों को 58 एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड मशीन एक ही व्यक्ति के 03 अधार कार्ड सहित अवैध हथियार एवं गोली के साथ किया गया गिरफ्तार। 

वहीं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया की 07.06.2023 को समय करीब 3 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ढ़ाका थाना क्षेत्र में कुछ साईबर अपराधी फर्जी ए०टी०एम० कार्ड एवं ए०टी०एम० स्वैप मशीन का प्रयोग कर ठगी के कार्य में संप्लित रहते हैं। 

प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये साईबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए ढ़ाका थाना क्षेत्र स्थित बैरगनिया मोड़ के पास से 05 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र व गोली सहित दूसरे के नाम से निर्गत 58 एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड मशीन एक ही व्यक्ति के नाम से निर्गत 03 आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। 

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बरामद सामानों के संबंध में बताया गया कि बरामद एटीएम कार्ड कार्ड स्वीप मशीन का उपयोग कर सीधे-साधे लोगों को विश्वास में लेकर उनके खाते से अवैध रूप से रूपये की निकासी करने का कार्य करते है तथा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। 

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी पूर्व में भी जेल जा चूके हैं। बरामद आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के संबंध में ढ़ाका थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। वही गिरफ्तार अपराधी दीपक कुमार सहनी पे०- सुरेश सहनी, मनीष कुमार पे०- उमाशंकर सहनी, हेमन्त कुमार पे० - सोहरत सहनी, गूड्डू कुमार रजक पे० - लखीन्द्र रजक,सुनील कुमार पे०- नरेश राय, को गिरफ्तार किया गया है।

वही उसके पास से देशी कट्टा एक कारतूस एक एटीएम कार्ड 58 एटीएम कार्ड स्वीप मशीन एक मोटरसाईकिल तीन मोबाईल फोन पांच आधार कार्ड तीन (एक ही व्यक्ति का) बरामद किया गया है। 

वही छापामारी टीम में श्री राज, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर मोतिहारी अशोक कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, ढ़ाका मुकेश चन्द्र कुअर, पु०नि० - सह - थानाध्यक्ष, ढ़ाका थाना जिला आसूचना इकाई ढ़ाका थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक महा कैंप का किया गया आयोजन, सभी योजनाओं की दी गई जानकारी

 

मोतिहारी : आज 6 जून को श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त श्रम भवन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक महा कैंप का आयोजन किया गया! उक्त कैंप के विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर, नगर निगम प्रीति कुमारी एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी श्री लालबाबू प्रसाद थे! 

सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा उक्त कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई और श्रम अधीक्षक द्वारा मेयर और उपमेय नगर निगम मोतिहारी से अनुरोध किया गया कि अपने स्तर से भी उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान की जाए ताकि निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सभी प्रकार की चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित कराया जा सके! 

उक्त कार्यक्रम में मेयर और उप मेयर नगर निगम मोतिहारी के अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधि, विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि तथा श्रमिक गण उपस्थित थे! उक्त कार्यक्रम में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के अंतर्गत आच्छादित किए गए 2 लाभुकों को मेयर एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी के द्वारा डमी चेक प्रदान किया गया! 

साथ ही मेयर एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी के हाथों से संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी के कैंपस में पौधारोपण किया गया!

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर जिला एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 6 जून 2023 को जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर जिला एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में राजस्व से संबंधित मामलों यथा दाखिल खारिज /परिमार्जन /जमाबंदी अपडेशन/ सी डब्ल्यू जे सी/ एम जे सी/भू -अर्जन /भूमि की उपलब्धता/ जमाबंदी स्कैनिंग एवं अतिक्रमण वाद आदि कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन की योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए।

अपर समाहर्ता महोदय ने बताया कि जिला राजस्व विभाग द्वारा कार्य प्रगति की उपलब्धि निम्नवत् है:-

म्यूटेशन 94.14% 

परिमार्जन 99.61% 

एलपीसी 99.03%

उन्होंने बताया कि कोर्ट मामले 117 वाद में से 86 लंबित है। लंबित वादों के निष्पादन के पश्चात राज्य में मोतिहारी जिले का स्थान प्रथम हो जाएगा। लोक भूमि अतिक्रमण ऑनलाइन अपडेशन में प्राप्त परिवाद 449, निष्पादन 355 ,लंबित 94 सार्वजनिक जल संरचना तालाब, पाईन, आहर ,नहर, ट्रेच को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त किया गया । 5288 में से 4565 पूर्ण, उपलब्धि 87.5% जमाबंदी अपडेशन 347285 में से 322406 का निष्पादन । अवशेष 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने एवं कब्रिस्तान घेराबंदी मामले का निष्पादन हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी जिले में भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित 4 कमरों का सुसज्जित निरीक्षण भवन का किया गया उद्घाटन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के तहत मोतिहारी जिले में भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित 4 कमरों का सुसज्जित निरीक्षण भवन का उद्घाटन किया गया ।

निरीक्षण भवन, जिला खेल भवन, मोतिहारी के समीप स्थित है ।

इसके अतिरिक्त 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया:-

1-आईटीआई भवन ,अरेराज, लागत  ₹27 करोड़ ।

2- सद्भाव मंडप, छौड़ादानों ,लागत 70 लाख रुपया ।

 3- केंद्रीय कारा परिसर ,मोतिहारी में 50 बेडेड पुरुष कक्षपाल बैरक निर्माण, लागत दो करोड़ 45 लाख ।

 4- केंद्रीय कारा परिसर , मोतिहारी में 30 बेडेट का महिला कक्षपाल बैरक निर्माण, एक करोड़ 62 लाख ।

5- तुरकौलिया में 520 बेडेड अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण, लागत ₹44 करोड़।

डकैती लूट की योजना बना रहे 05 अपराधकर्मी हथियार,गोली एवं लूटी गई मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार

 

मोतिहारी। 

16:00 बजे सूचना प्राप्त हुआ की रक्सौल-घोड़ासहन कैनॉल रोड़ के उत्तर स्थित फुलवारी में कुछ अपराधकर्मी हथियार गोली से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हो रहे हैं।

प्राप्त सूचना के सत्यापन कि आदापुर थानाक्षेत्र हेतु कान्तेश कुमार मिश्रा, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,रक्सौल एवं आस-पास के थानो को अलर्ट करते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए रक्सौल-घोड़ासहन कैनॉल के उत्तर स्थित प्रवीण सिंह के फुलवारी का चारो ओर से घेराबन्दी करते

फुलवारी में उपस्थित 05 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पूछताछ के दौरान थानाक्षेत्र में दिनांक-29.04.2023 घटित लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये बरामद मोटरसाईकिल को हथियार के बल पर

लूटने की बात स्वीकार किया गया हैं।

उक्त संदर्भ में आदापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा हैं। वही गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार, राजा पासवान, साबीर अली, कृष्णा कुमार, विक्की कुमार, पे०-पिन्टु पासवान, सा०-बड़ा बरियारपुर, थाना-छतौनी,कांडो का उद्भेदन आदापुर थाना कांड संख्या-123/2023, दिनांक-01.05.2023 (लूट की घटना) दर्ज है वही अपराधी के पास के देशी कट्टा दो कारतूस चार लूटी गई हिरो स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल एक खटका चाकू एक बरामद किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज 05 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को कई जरुरी निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि आरटीपीएस एवं लोक शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदन का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें। भू समाधान पोर्टल पर अपलोडेड भू-मापी से संबंधित संवेदनशील/अति संवेदनशील मामले को जून तक निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल एवं थाना स्तर पर भूमि विवाद/ अतिक्रमण वाद का निष्पादन हेतु बैठक सुनिश्चित करें।

केसरिया/ ढाका में नगर परिषद का चुनाव मतदान 9 जून एवं मतगणना 11 जून को निर्धारित है, निर्वाचन स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ( हीट वेभ ) लू से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को पीएचसी स्तर पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों का ससमय इलाज सुनिश्चित किया जा सके । बहुत आवश्यक होने पर ही अन्य जगहों पर रेफर किया जाए।

उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील करना सुनिश्चित करें, ताकि भ्रूणहत्या पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।

रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत नेपाल से आने वाले मुख्य रास्ते में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने एवं शहर की गंदगी की साफ/ सफाई हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें।

नगर आयुक्त ,मोतिहारी ने बताया कि सभी नगरीय क्षेत्रों में नाले की साफ-सफाई/ कच्चा नाला निर्माण एवं जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि खुले में मीट/ मांस की बिक्री ना होने दें, दुकानदारों द्वारा साफ /सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत (ई-केवाईसी सत्यापन तथा लाभुकों के बैंक खाते का आधार एनपीसीआई लिंक ) ग्राम शिविर लगाकर सुनिश्चित करें। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किराये पर आंगनबाड़ी केंद्र पक्के मकान में हर हाल में चलाना सुनिश्चित करें।

आपदा प्रबंधन अंतर्गत मुआवजा भुगतान लंबित ना रखें, ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें। पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना , पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वृक्षारोपण ,वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट हेतु भूमि चिन्हित करने, अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग, खनन विभाग, बाढ़ नियंत्रण, नीलाम पत्र वाद, आपूर्ति आदि विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एनएचएआई /रेलवे के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुल पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से अधिक वाहनों का प्रतिवेदन भेजने , शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आईटी प्रबंधक ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत अनुदान के आवेदन का जानिए पूरा डिटेल


मोतिहारी : श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य से बाहर अगर किसी भी श्रमिक दुर्घटना होती है तो बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना- बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत श्रमिक की दुर्घटना मृत्यु उपरांत ₹1,00,000/- उनके निकटतम आश्रित को, दुर्घटना उपरांत पूर्ण स्थाई अपंगता की स्थिति में ₹75,000/- एवं दुर्घटना उपरांत आंशिक अपंगता की स्थिति में ₹37,000/- उक्त श्रमिक को दी जाती है! 

इस योजना को दिनांक-22.06.2021 से योजना के लाभ प्राप्त किए जाने हेतु लाभुक द्वारा संबंधित प्रखंड के RTPS केंद्रों के माध्यम से तथा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया जा चुका है! 

इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिलाधिकारी के माध्यम से सूचित करने हेतु अपर मुख्य सचिव, बिहार द्वारा निर्देशित भी किया गया है! बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:- 

मृतक का आधार कार्ड या पहचान पत्र, प्राथमिकी की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आश्रित का आधार कार्ड या पहचान पत्र, आश्रित का बैंक पासबुक की प्रति, निवास प्रमाण-पत्र, आश्रित प्रमाण पत्र एवं मुखिया द्वारा निर्गत कार्य की प्रकृति प्रमाण-पत्र की मृतक मृत्यु के पूर्व क्या कार्य करते थे!

मोतिहारी से सनोज

मोतिहारी में 111 अल्ट्रासाउंड किए गए चिन्हित, सूची मांग होगी कार्रवाई


मोतिहारी : घटते लिंगानुपात को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीरता से अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कर रही है इसी बीच जो बात सामने उस में जिस डॉक्टर के नाम से अल्ट्रासाउंड का निबंधन कराया गया है उस डॉक्टर का केन्द्र पर कोई आता-पता नहीं है। 

जिले के रक्सौल में तीन केंद्र सील होने घोड़ासहन व पचपकड़ी में एसडीओ के द्वारा जांच के बाद अबैध अल्ट्रासाउंड संचालकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इधर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम और डॉक्टर श्रवण पासवान के द्वारा मोतिहारी शहर में की गई जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों में दवा दुकान चल रहा है। नियमानुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र के अंदर जरूरी है कि पर्याप्त जगह के साथ शौचालय की सुविधा होनी चाहिए. जो कुछ केंद्रों को छोड़ बाकी जगह पर नहीं है। 

जिले के सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जो 111 अल्ट्रासाउंड चिन्हित किए गए थे मेरे कार्यकाल की नहीं है| सूची मांग कर कार्यवाई की जाएगी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक स्तर पर अल्ट्रासाउंड की जांच की जा रही है। इधर पैथोलॉजी केंद्र जांच को लेकर भी अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हैं| 

वही जिले में प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों व प्रखंड मुख्यालयों में स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच में केवल खानापूर्ति की जा रही है मानक रूप नहीं होने पर भी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जो जांच की विषय है|

मोतिहारी से सनोज

पूर्वी चंपारण में गर्मी ने लोगों को किया जीना मुहाल, मौसम विभाग ने पारा 42 के पार जाने की जताई संभावना

मोतिहारी : जिले में विगत कई दिनों से प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। कड़ी धूप की तपिश से लोग हलकान हैं। शरीर को झुलसा देनेवाली पछिया हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिल रही है। 

हीट वेब के कारण विगत तीन दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस से उपर चला गया है। हीट वेब चलने से सूर्योदय के बाद से ही सूर्य की किरण आग उगलना शुरू कर दे रही है। लोगों को घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। सुबह से रात तक गर्मी का सितम बरकरार रह रहा है। घरों में बिजली पंखा चलाने पर भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। कई घरों में लोग एसी चलाकर गर्मी से निजात पा रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग जरूरी कार्यवश ही बाजार या घरों से बाहर निकल रहे हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक गर्मी का कहर और तेज होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। रविवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हीट वेब का कहर जारी रहने पर आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जतायी गयी है। 

भीषण गर्मी पड़ने से लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मानसूनी बारिश के बाद ही प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इधर मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारीक ने बताया कि हीट वेब का कहर जारी रहेगा। अगले चार दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।

मोतिहारी से सनोज

जिला परिषद् के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुआ सम्पन्न, अध्य़क्ष ने कही यह बात

मोतिहारी : आज जिला परिषदीय महात्मा गाँधी सभा भवन में श्रीमती ममता राय, माननीय अध्यक्ष, जिला परिषद् के अध्यक्षता में जिला परिषद्, पूर्वी चम्पारण के सामान्य बैठक समपन्न हुआ। 

बैठक को संबोधित करते हुए मा0 अध्यक्ष ने कहा कि जबसे अध्यक्ष बनी हूँ पंचायती राज से संबंधित एवं उनके अधिकार दिलाने में हमेशा ईमानदारी से प्रयास किया है और यहाँ उपस्थित पदाधिकारियों से भी मेरी यही अपेक्षा रही है कि पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सहयोग देते रहेंगे। 

  

पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराना यह खेद का विषय है। मेरा अंतिम अनुरोध होगा कि प्रस्तावों का अनुपालन प्रतिवेदन 15 दिनों के अन्दर अचुक रूप से उपलब्ध करावें।

जिला परिषद् को पंचम एवं षष्ट्म वित्त आयोग की राशि प्राप्त हुई है जिससे जिला के क्षेत्रों में एवं जिले के बड़े-बड़े कार्य योजनाओं को कार्यान्वित कराते हुए विकासात्मक कार्य तेज किये जायेंगे, जिसके लिए विभागीय अभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के साकारात्मक सहयोग से पूरा किया जायेगा। 

श्रीमती ममता राय ने सभी प्रखण्ड प्रमुखगणों से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर उनके प्रखण्ड में मानदेय बकाया का मामला लम्बित है तो दस दिनों के अन्दर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से च्ंलमम प्कए विवरण के साथ भेजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनके मानदेय का भुगतान ससमय किया जा सके।

अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन समाचारों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आँगनबाड़ी केन्द्रों, कृषि अनुदान, आवास निर्माण, आपूत्ति से संबंधित समस्याऐं तथा मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायतें सुर्खिया बनी रहती है जिससे जिला की बदनामी होती है। उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को शीघ्र दुर करने का प्रयास किया जाय और रवैया में परिवर्तन नहीं करने वाले अधिकारियों पर समुचित कार्रवाई हेतु उनके विभाग को अनुशंसा की जाय। 

श्रीमती राय ने नारजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य बैठक में नहीं भाग लेने वाले जिलास्तरीय पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय साथ ही आगामी बैठक में न्यायलीय कार्य के आलावा अगर पदाधिकारी बैठक में नहीं आते है तो उनके संबंधित विभाग को संसूचित किया जायेगा।

आज की बैठक में पी0एम0पोषण योजना एवं बाल विकास परियोजना संबंधित योजनाओं के हो रही गड़बड़ी के संबंध में जाँच टीम गठित कर जाँच कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जो भी सैरात की डाक नहीं हो पायी है उसे शीघ्र सूचना प्रकाशित कर डाक करायी जाय।

सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा गया कि जिले में कहीं भी 24x7 का संचालन नहीं कराया जा रहा है तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मीयों के ससमय उपलब्ध नही होने पर उन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। 

इस बैठक में श्रीमती गीता देवी मा0 उपाध्यक्ष, जिला परिषद, माननीय पूर्व मंत्री सह मोतिहारी नगर विधायक श्री प्रमोद कुमार, मा0 माननीय पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक, श्री राणा रणधीर सिंह, मा0 ढ़ाका विधायक श्री पवन जायसवाल, शिक्षा समिति मा0 अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र मिश्र, लोक कार्य समिति मा0 अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार, सामजिक न्याय समिति मा0 अध्यक्ष श्रीमती सिता रानी, उत्पादन समिति मा0 अध्यक्ष श्रीमती जगी देवी, मा0 जिला परिषद् सदस्य मो0 नबी हसन, श्रीमती सुनिता देवी, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती नसीमा खातुन, श्री अहमद हुसैन, श्रीमती उपरावती देवी, श्रीमती रूबी देवी, श्री मनोज पासवान, श्री मनोज मुखिया, श्री पंकज कुमार द्विवेदी, श्रीमती सुनैना देवी, श्रीमती आभा कुमारी, श्रीमती सुमन वर्मा, श्री सुरेश यादव, श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री कृष्णा दास, श्रीमती रिंकी कुमारी, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती निर्जला देवी, श्री अभय गुप्ता, श्रीमती अनिता देवी, श्री संतोष सिंह, श्री आकाश गुप्ता, श्रीमती शहनाज बेगम, श्री सोनेलाल साह, श्री श्रवण कुमार, श्री लालबाबु प्रसाद, श्री सबीर आलम, श्रीमती नुरनेशा, श्रीमती शाहजहां खातुन, श्री दिलीप सर्राफ, श्रीमती आभा देवी, मो0 नशीम अख्तर, श्री राकेश पासवान, श्रीमती किरण कुशवाहा, श्रीमती अकबरी खातुन, श्री परमानन्द पटेल, मा0 प्रमुख मोतिहारी श्रीमती सुशीला देवी, मा0 प्रमुख बंजरिया जफिर आलम, मा0 प्रमुख कोटवा श्रीमती विभा देवी, मा0 प्रमुख रामगढ़वा श्रीमती कान्ता देवी, मा0 प्रमुख छौड़ादानो श्रीमती सुनिता देवी, मा0 प्रमुख हरसिद्धि श्रीमती चन्दा देवी, मा0 प्रमुख पहाड़पुर श्री अमित कुमार, मा0 प्रमुख केसरिया श्रीमती आलिया प्रविण, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, जिला अभियंता, जिला जिला परिषद्, निदेशक लेखा प्रशासन स्व नियोजन, डी0आर0पी0, पू0च0, अशैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पू0च0 एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।