आर्मी लैंड स्कैम : अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट ने भेजा जेल
राँची । परिवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कोलकाता व्यवसाई अमित अग्रवाल एवं जगतबंधु टी एस्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष को बुधवार को गिरफ्तार किया था। दोनों को आज पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया गया।
ईडी दफ्तर में ही मेडिकल चेकअप करने के लिए सदर अस्पताल की मेडिकल टीम बुलाई गई। चेकअप के बाद दोनो को कोर्ट में पेश किया गया। जहां जस्टिस दिनेश राय की अदालत में दोनों की सुनवाई हुई ईडी की ओर से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि इस मामले में बीते महीने ईडी ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन समेत आठ लोग जिसमे रांची के बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर सेना के कब्जे वाली साढ़े चार एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद-फरोख्त में शामिल रहने का आरोप है।
Jun 08 2023, 17:11