हजारीबाग: मटवारी में स्पाइसी रेस्टुरेंट का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
हजारीबाग:- शहर के मटवारी, कोर्रा रोड़ में बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने एक ओर शानदार रेस्टुरेंट खुला।
यहां "स्पाइसी रेस्टुरेंट" का बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर उन्होंने कहा की हजारीबाग के स्थानीय कलाकारों के एक समूह द्वारा संचालित यह रेस्टुरेंट लजीज़ व्यंजन के साथ पारिवारिक वातावरण में आनन्द उठाने के एक बेहतरीन मध्यम बन सकता है। इसे अनोखे अंदाज में सजाया और संवारा गया है। यहां आने वाले ग्राहकों को एक अनोखा एहसास हो जिसे ध्यान में रखकर इसका डिजाइन किया गया है। यहां अनुभवी बाबर्ची के हाथों से बने कम दर पर लजीज व्यंजन के स्वाद को शुद्धता और स्वच्छता के साथ आप एक खुशनुमा माहौल में ग्रहण कर पाएंगे ।
मौके पर विशेष रूप से जदयू नेता राकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, भाजपा नेत्री पूनम मिश्रा, कलाकार माणिक चक्रवती, सनोज, बादल, मुकेश राम प्रजापति, धनंजय कुमार, आनंद साहा, प्रवीण राठौड़, राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Jun 07 2023, 20:07