चौपारण के सियरकोनी में 20 जून को आयोजित होने वाले रथ यात्रा महोत्सव में सदर विधायक को भाग लेने के लिए दिया गया न्योता
हज़ारीबाग: आगमी 20 जून 2023 से हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर बैजनाथ नगर, सियरकोनी में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महा महोत्सव के धार्मिक अनुष्ठान में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को आमंत्रित करने हेतु आयोजन समिति का एक जत्था मंगलवार को उनके हजारीबाग शहर के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित विधायक सेवा कार्यालय पंहुचा।
जहां विधायक मनीष जायसवाल को फूल माला पहना कर सम्मानित किया और भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की संयुक्त तस्वीर भेंटकर निमंत्रण पत्र सौंपा। विधायक मनीष जायसवाल ने आयोजन समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि नहीं महामहोत्सव उपस्थित होने का आपका न्यौता स्वीकार्य है और इसमें। सम्मिलित होने का भरसक प्रयत्न करूंगा ।
मौके पर आयोजन समिति में चौपारण से पंहुचे सियरकोनी में स्थापित श्री जगन्नाथ मंदिर व भक्ति वेदांता शिक्षालय के संचालक, इस्कान से जुड़े डॉ. केशवानंद दास प्रभु, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, हृदय सिंह, मनीष सिंहा, पत्रकार शशी शेखर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहें ।
Jun 06 2023, 18:44