दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ज़िला स्तरीय वर्कशॉप सम्पन्न
हजारीबाग: दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना को प्रभावी बनाने के लिए ज़िला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
समाहरणालय सभागार में आयोजित वर्कशॉप में उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना खासकर महिलाओं, युवाओं को हुनरमंद बना कर रोज़गार की गारंटी प्रदान करता है।
योजना के तहत् निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर बाज़ार की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण लोगों को काम करने लायक बनाया जाता है। उन्होंने ज़िला के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कहा आपके कार्यालय अथवा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों, बेरोजगार युवक युवतियों से कई बार संवाद होता है।
अधिकारी अपने भ्रमण कार्यक्रम, विभागीय कार्यक्रम में इस लोगों को सरकार के द्वारा संचालित इस रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताए और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने रुचि के अनुरूप रोज़गार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा जेएसएलपीएस के माध्यम से ज़िला में कई केंद्रों पर दीन दयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफ़ी अच्छा है। जरूरतमंदों को जोड़ कर हुनर को तराशने में, लोगों की भ्रांतियों को दूर करने में प्रशासनिक अधिकारी को अपना योगदान देने की बात उपायुक्त ने कही।
वर्कशॉप में स्किल मिशन इंडिया के तहत् युवाओं के बीच उद्यमशीलता कौशल विकसित करना उद्योगों की मांग और कौशल अक्षरों के बीच की खाई को पाटने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा की गई पहल और इस मौके का फायदा उठाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा डीपीएम जेएसएलपीएस, समाज कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Jun 06 2023, 12:21