*उप जिलाधिकारी खलीलाबाद का आदेश बेअसर, अंडरपास और रोड के किनारे सब्जी और फल विक्रेताओं का कब्जा*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर /खलीलाबाद : चुरेब बेलहवा बाजार ) नेशनल हाईवे का एक अंडरपास है जिसको सब्जी और फल विक्रेताओं ने वर्षों से कब्जा किया हुआ है इतना ही नहीं सड़क के दोनों पटरियों पर भी सब्जी विक्रेताओं का पूरी तरह से कब्जा है । जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं, व्यापारी, किसान, मजदूर, क्षेत्रीय राहगीरों के साथ-साथ यहां पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का आना जाना लगा रहता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एंबुलेंस 102,108 को हर वक्त जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे मरीजों की जिंदगी हमेशा खतरे में बनी रहती है , दिनांक - 22 जुलाई सन 22 को व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप उपाध्याय द्वारा उप जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें अंडरपास और फुटपाथ के किनारे रोड को खाली करने का अनुरोध किया गया था, जिस को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने कांटे चौकी प्रभारी को शासन के आदेश का जिक्र करते हुए आदेशित किया था कि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है।
ऐसे में तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराते हुए एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सूचित करने की बात कही गई थी इसकी प्रतिलिपि पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद, कोतवाली खलीलाबाद, प्रेषित की गई थी । किंतु आज तक कोई भी समुचित कार्रवाई नहीं हो पाई कब्जा किए हुए दुकानदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन राहगीरों से झगड़ा बवाल होता रहता है एंबुलेंस पर तैनात सूर्य प्रकाश ने बताया प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है । जिससे मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में कठिनाई होती है, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष व एडवोकेट, अरशद अंसारी ने बताया जाम से ग्राहकों के आने जाने में भी बड़ी दिक्कत होती है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक, राधे चौरसिया ने कहा खाताधारकों का पैसा साथ लेकर जाम में फंसे रहने के नाते भय बना रहता है कभी-कभी जाम में फंसे लोगों के बीच मारपीट भी हो जाती है, कल्पना देवी इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अर्जुन राय ने कहा कि अति शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है ।
Jun 06 2023, 10:09