दुमका : अब एक्वा जॉय धारा 'अनसेफ', बिक्री पर लगी रोक, कंपनी ने कहा - तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से कर लिया गया है सुधार
दुमका : बोतल बंद पानी का कारोबार बाजार में किस कदर हावी होता जा रहा है यह उसकी बाजार और खपत से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। बूंद बूंद से पैसा कमाने में लगी देशी से विदेशी कंपनियां लोगों को अपने प्रॉडक्ट पर विश्वास जमाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन क्या सभी बोतल बंद पानी इंसान के लिए सुरक्षित है।
दुमका में हाल ही में स्थानीय स्तर पर एक बोतल बंद कंपनी काइट्स एक्वा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के सैंपल को जांच के लिए कोलकाता के राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच के बाद काइट्स एक्वा को अनसेफ माना गया और फिर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी लेकिन बाद में काइट्स एक्वा ने अपने प्लांट में जरूरी सुधार की फिर उसकी बिक्री पर लगी रोक को हटा लिया गया।
अब ताजा मामला एक्वा जॉय धारा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर से जुड़ा है जिसकी जांच के बाद अगले आदेश तक उसके किसी तरह की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने मेसर्स हरि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मंटू कुमार लाहा को एक पत्र लिखकर एक्वा जॉय धारा के बिक्री पर लगायी गयी रोक की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक एक्वा जॉय धारा का प्लांट जरमुंडी में है। बीते 15 अप्रैल को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने एक्वा जॉय धारा का सैम्पल लेकर जांच के लिए कोलकाता के राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा था।
जांच में एक्वा जॉय धारा को अनसेफ कैटेगरी में माना गया जो अस्वास्थ्यकर, हानिकारक और स्वास्थ्य के प्रतिकूल माना गया। एसडीओ ने एक्वा जॉय धारा के सारे पानी को 48 घंटे के अंदर बाजार एवं उपभोक्ताओं से वापस करने का आदेश दिया है।
इधर मेसर्स हरि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मंटू कुमार लाहा ने कहा कि प्लांट में आवश्यक सुधार कर लिया गया है और पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी भी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है। मंटू लाहा ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद तकनीकी विशेषज्ञों को प्लांट बुलाया गया था।
प्लांट के कर्मियों को भी साफ सफाई के प्रति एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। कहा कि प्लांट में जरूरी सुधार के बाद कंपनी की ओर से दुबारा जांच के लिए सैम्पल भेजा गया है।
अब अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। बिक्री चालू करने का आदेश मिलते ही एक्वा जॉय धारा को पुनः बाजार में उतारा जाएगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 05 2023, 21:09