भूमि विवाद में वर्चस्व को लेकर हुई तीन राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
गिरिडीह: जिले में पचंबा थाना क्षेत्र के खावा में बीती रात जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर तीन राउंड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया गया कि देर रात को एक विवादित जमीन में अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से भू- माफियाओं के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक जिंदा खोखा के साथ खाली खोखा बरामद कर मामले की जांच - पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पचम्बा थाना इलाके के खावा में सोमर मंडल और घनश्याम मंडल के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा है। इसी मामले को लेकर कई बार पंचायत की बैठक भी हो चुकी है और अंचल अधिकारी के द्वारा भी जांच-पड़ताल किया जा रहा है।
बताया गया कि सोमर मंडल द्वारा बनाए जा रहे मकान को घनश्याम मंडल, खूबलाल मंडल, हुलास मंडल, विकास मंडल आदि ने देर रात उक्त स्थल पर पहुंचकर तोड़ फोड़ किया।साथ ही तीन राउंड फायरिंग भी की गई है। इधर मामले को लेकर पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष के लोगों ने बताया कि उन लोगों द्वारा अपने हिस्से की जमीन की बिक्री कर दी गई है लेकिन जबरदस्ती उनके जमीन का हिस्सा कब्जा करना चाहता है। बताया गया कि उन लोगों का इस जमीन पर कोई अधिकार नहीं है।
मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि थाना दिवस के अवसर पर 8 पॉइंट 16 डिसमिल जमीन का डिग्री हुआ था। इसको लेकर बांड कागजात भी बन चुका है। दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग करने के मामले से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह निराधार है।
Jun 05 2023, 21:04