जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश
मोतिहारी : आज 05 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को कई जरुरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आरटीपीएस एवं लोक शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदन का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें। भू समाधान पोर्टल पर अपलोडेड भू-मापी से संबंधित संवेदनशील/अति संवेदनशील मामले को जून तक निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल एवं थाना स्तर पर भूमि विवाद/ अतिक्रमण वाद का निष्पादन हेतु बैठक सुनिश्चित करें।
केसरिया/ ढाका में नगर परिषद का चुनाव मतदान 9 जून एवं मतगणना 11 जून को निर्धारित है, निर्वाचन स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ( हीट वेभ ) लू से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को पीएचसी स्तर पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों का ससमय इलाज सुनिश्चित किया जा सके । बहुत आवश्यक होने पर ही अन्य जगहों पर रेफर किया जाए।
उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील करना सुनिश्चित करें, ताकि भ्रूणहत्या पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।
रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत नेपाल से आने वाले मुख्य रास्ते में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने एवं शहर की गंदगी की साफ/ सफाई हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें।
नगर आयुक्त ,मोतिहारी ने बताया कि सभी नगरीय क्षेत्रों में नाले की साफ-सफाई/ कच्चा नाला निर्माण एवं जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि खुले में मीट/ मांस की बिक्री ना होने दें, दुकानदारों द्वारा साफ /सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत (ई-केवाईसी सत्यापन तथा लाभुकों के बैंक खाते का आधार एनपीसीआई लिंक ) ग्राम शिविर लगाकर सुनिश्चित करें। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किराये पर आंगनबाड़ी केंद्र पक्के मकान में हर हाल में चलाना सुनिश्चित करें।
आपदा प्रबंधन अंतर्गत मुआवजा भुगतान लंबित ना रखें, ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें। पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना , पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वृक्षारोपण ,वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट हेतु भूमि चिन्हित करने, अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग, खनन विभाग, बाढ़ नियंत्रण, नीलाम पत्र वाद, आपूर्ति आदि विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एनएचएआई /रेलवे के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुल पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से अधिक वाहनों का प्रतिवेदन भेजने , शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आईटी प्रबंधक ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।
Jun 05 2023, 20:44