(Exclusive) दुमका : आखिर कैसे सुर्खियों में आया हँसडीहा का सिंह बिहार होटल! 'गठजोड़' की यह खबर आपको पढ़नी चाहिए
दुमका : हँसडीहा का सिंह बिहार लाइन होटल। काफी आलीशान और भव्य तो नहीं लेकिन एक सामान्य से दिखने वाले होटल से पुलिस, होटल संचालक व मालिक और तथाकथित माफिया के गठजोड़ से चलनेवाले वाहनों से अवैध वसूली के गोरखधंधे का जब प्रथम दृष्टया खुलासा हुआ तो वो काफी चौकानेवाला निकला। सारा 'डील' होटल के छत के नीचे या फोन से होता था।
हालांकि अब यह जांच का विषय है कि वाहनों से अवैध वसूली के गोरखधंधे के लिए सिंह बिहार होटल कितने दिनों से शरणस्थली बना था, पूरे डील में होटल मालिक की क्या भूमिका थी और कौन कौन लोग इसमें संलिप्त थे और बड़ा सवाल यह भी कि किसके संरक्षण में यह गोरखधंधा चला रहा था। जिस जमीन पर होटल चल रहा है उस जमीन के रैयत वासुदेव हेम्ब्रम है और होटल संचालक और रैयत के बीच साल 2021 में एक एकरारनामा हुआ था। फिलहाल दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर और गश्ती दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक प्रभात रंजन को निलंबित कर दिया है। वहीं होटल संचालक सुंदरम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह हिरासत में है जबकि उसके बिजनेस पार्टनर श्याम कुमार मंडल की तलाश है।
गौरतलब है कि जितेंद्र कुमार सिंह करीब दो सालों तक जामा में थाना प्रभारी के रूप में रह चुके है। बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के बाद जब खलबली मची और पुलिस महकमे में चर्चा का बाजार गर्म होने के बाद खबरें मीडिया में आई तो हलचल बढ़ गयी। प्रशासन रेस हो गया और मामले की जांच भी शुरू हो गयी। पंकज सिंह ने अपने वीडियो में कई आरोप लगाया है।
उन आरोपों में जितेंद्र कुमार सिंह के जामा थाना प्रभारी के रूप में रहते हुए कामकाज पर सवाल उठाया गया है पर इन तमाम आरोपों के बीच यह भी एक बड़ा सवाल है कि जामा में थाना प्रभारी के रुप मे रहते हुए जितेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान ट्रक एसोसिएशन ने कभी सवाल नहीं उठाया तो क्या उस वक्त सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था या फिर सबकुछ 'मैनेज्ड' था!
बहरहाल, ट्रक एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह द्वारा ट्रक चालक से हँसडीहा थाना द्वारा 40 हजार रुपये लेने के लगाए गए आरोप के बाद रविवार को उपायुक्त के आदेश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम हँसडीहा स्थित सिंह बिहार होटल में जाँच के लिए पहुँची। इस दौरान टीम ने होटल से कई साक्ष्य इकट्टे कर अपने साथ ले गई। एसडीएम ने पैसे के लेनदेन के मामले में होटल संचालक सुंदरम सिंह, इंडियन ऑइल पम्प संचालक नीलेश कुमार और निमाई मंडल से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान होटल संचालक, पैट्रोल पम्प संचालक और एक व्यवसायी ने पैसे की लेनदेन की सारी बातों को टीम के सामने रखा। एसडीएम ने मौक़े से जिस ट्रक के चालक से पैसे ली गई थी उसके मालिक से फोन करवा कर सच्चाई जानने का प्रयास किया। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही ट्रक एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष ने एक ट्रक चालक से हँसडीहा पुलिस के द्वारा अवैध रूप से चालीस हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था और आरोप से सम्बंधित कई साक्ष्य भी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध कराया था। रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में इन्हीं सब की जाँच के लिए टीम पहुँची थी।
इसी दौरान छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग की टीम ने होटल से बियर के 18, केन के 12, फूल के 2, क्वाटर के 8, और करीब 5 लीटर देशी शराब बरामद किया। वहीं होटल संचालक सुंदरम सिंह को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक पीएन भगत, एसआई सुमितेश कुमार, शिव सागर महतो, विकर कुमार शामिल थे। जिला खाद्य पदाधिकरी अमित कुमार ने होटल के खाद्य सामग्रियों की भी जांच की और कुछ सैम्पल जांच के लिए ले गए।
अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अवैध तरीके से राशि की उगाही की बात सामने आई थी। जिसमें हंसडीहा थाना प्रभारी का नाम सामने आया था। उसी के आलोक में सिंह बिहार होटल में छापेमारी की गई। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई साक्ष्य मिले है। वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
एसडीओ श्री कुमार के नेतृत्व में जांच टीम में जिला खनन पदाधिकारी कृष्णचंद्र किस्कू, जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद, जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ सरैयाहाट दयानंद जायसवाल, उत्पाद अधीक्षक पी एन भगत मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 05 2023, 20:00