कटकमसांडी प्रखंड के 4 पंचायतों का विधायक मनीष जायसवाल ने किया सघन दौरा
हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड के 4 पंचायतों का सघन दौरा किया और कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
उन्होंने कटकमसांडी, बाझा, शाहपुर और आराभुसाई का दौरा किया। अपने सघन दौरे की शुरुआत विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी चौक से की। कटकमसांडी चौक पर गंगा बाबा होटल परिसर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रचंड गर्मी के बावजूद चाय पर चर्चा की।
जिसके बाद हजारीबाग जिले के नोडल पैक्स बाझा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, बाझा, कटकमसांडी की ओर से धान वितरण शिविर का आयोजन बाझा पंचायत भवन सभागार में सोमवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और अन्य पैक्स सहित बाझा पंचायत के किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान के उन्नत बीच का वितरण किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि 50% अनुदानित दर पर मानसून शुरू होने से पूर्व किसानों को उन्नत किस्म का धान सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराया जाना किसानों को समृद्ध बनाने में कारगर साबित होगा ।
तत्पश्चात् ग्राम पंचायत शाहपुर में बृजेश प्रसाद की सुपुत्री और धनेश प्रसाद के सुपुत्र एवं ग्राम पंचायत आराभूसाई स्थित महुंगाय निवासी राजकुमार यादव की सुपुत्री के विवाह में शामिल हुए ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक चुना उसपर खरा उतरने का पूर्ण प्रयत्न कर रहा हूं। उन्होंने कहा की किसी नेता नहीं बेटा/भाई के रूप में क्षेत्र में सेवारत हूं और भविष्य में भी रहूंगा।
मौके पर विषेशरूप से स्थानीय विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, बाझा पैक्स अध्यक्ष सरिता देवी, रेबर पैक्स अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, भाजपा कार्यकर्ता निर्मल साहू, सरयू सिंह, अशोक सिंह, गंगाधर पांडेय, प्रेमचंद प्रसाद, दुर्जय प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, खिरोधर यादव, कैलाश यादव, आदित्य दांगी, सुभाष यादव, बसंत प्रजापति, अनुराग मित्तल, लेखराज, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Jun 05 2023, 18:07