*हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाना है भारत सरकार के प्रमुख कार्यों में से एक*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर/खलीलाबाद ।भारत सरकार द्वारा हर घर जल हर घर नल कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम में खलीलाबाद ब्लॉक पर ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, और ग्राम सभा के रूचि ले रहे सम्मानित व्यक्तियों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें सभी को एक प्रमाण पत्र दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि हर ग्राम सभा के हर गांव हर घर में टोटी द्वारा शुद्ध पानी पहुंचाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है ग्रामसभा स्तर पर बड़ी टंकी लगाई जाएगी और पूरे गांव मोहल्ले में पाइप बिछाया जाएगा जिसके द्वारा हर घर में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ओपी तिवारी जी ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से चर्चा किया,इंट्रीको सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दोपहर में सभी प्रशिक्षण करने वाले लोगों के लिए भोजन जलपान की व्यवस्था की गई और सभी प्रशिक्षण कर्मियों को बैग,पेन, डायरी इत्यादि दिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, शुभम मिश्रा, दीपक यादव, तुषार श्रीवास्तव, राज प्रताप सिंह, ट्रेन र अरविंद कुमार, स्टेट कोऑर्डिनेटर अशोक चौहान आदि लोग मौजूद थे ।
Jun 05 2023, 15:08