जिला परिषद् के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुआ सम्पन्न, अध्य़क्ष ने कही यह बात
मोतिहारी : आज जिला परिषदीय महात्मा गाँधी सभा भवन में श्रीमती ममता राय, माननीय अध्यक्ष, जिला परिषद् के अध्यक्षता में जिला परिषद्, पूर्वी चम्पारण के सामान्य बैठक समपन्न हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए मा0 अध्यक्ष ने कहा कि जबसे अध्यक्ष बनी हूँ पंचायती राज से संबंधित एवं उनके अधिकार दिलाने में हमेशा ईमानदारी से प्रयास किया है और यहाँ उपस्थित पदाधिकारियों से भी मेरी यही अपेक्षा रही है कि पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सहयोग देते रहेंगे।
पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराना यह खेद का विषय है। मेरा अंतिम अनुरोध होगा कि प्रस्तावों का अनुपालन प्रतिवेदन 15 दिनों के अन्दर अचुक रूप से उपलब्ध करावें।
जिला परिषद् को पंचम एवं षष्ट्म वित्त आयोग की राशि प्राप्त हुई है जिससे जिला के क्षेत्रों में एवं जिले के बड़े-बड़े कार्य योजनाओं को कार्यान्वित कराते हुए विकासात्मक कार्य तेज किये जायेंगे, जिसके लिए विभागीय अभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के साकारात्मक सहयोग से पूरा किया जायेगा।
श्रीमती ममता राय ने सभी प्रखण्ड प्रमुखगणों से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर उनके प्रखण्ड में मानदेय बकाया का मामला लम्बित है तो दस दिनों के अन्दर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से च्ंलमम प्कए विवरण के साथ भेजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनके मानदेय का भुगतान ससमय किया जा सके।
अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन समाचारों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आँगनबाड़ी केन्द्रों, कृषि अनुदान, आवास निर्माण, आपूत्ति से संबंधित समस्याऐं तथा मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायतें सुर्खिया बनी रहती है जिससे जिला की बदनामी होती है। उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को शीघ्र दुर करने का प्रयास किया जाय और रवैया में परिवर्तन नहीं करने वाले अधिकारियों पर समुचित कार्रवाई हेतु उनके विभाग को अनुशंसा की जाय।
श्रीमती राय ने नारजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य बैठक में नहीं भाग लेने वाले जिलास्तरीय पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय साथ ही आगामी बैठक में न्यायलीय कार्य के आलावा अगर पदाधिकारी बैठक में नहीं आते है तो उनके संबंधित विभाग को संसूचित किया जायेगा।
आज की बैठक में पी0एम0पोषण योजना एवं बाल विकास परियोजना संबंधित योजनाओं के हो रही गड़बड़ी के संबंध में जाँच टीम गठित कर जाँच कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जो भी सैरात की डाक नहीं हो पायी है उसे शीघ्र सूचना प्रकाशित कर डाक करायी जाय।
सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा गया कि जिले में कहीं भी 24x7 का संचालन नहीं कराया जा रहा है तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मीयों के ससमय उपलब्ध नही होने पर उन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में श्रीमती गीता देवी मा0 उपाध्यक्ष, जिला परिषद, माननीय पूर्व मंत्री सह मोतिहारी नगर विधायक श्री प्रमोद कुमार, मा0 माननीय पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक, श्री राणा रणधीर सिंह, मा0 ढ़ाका विधायक श्री पवन जायसवाल, शिक्षा समिति मा0 अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र मिश्र, लोक कार्य समिति मा0 अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार, सामजिक न्याय समिति मा0 अध्यक्ष श्रीमती सिता रानी, उत्पादन समिति मा0 अध्यक्ष श्रीमती जगी देवी, मा0 जिला परिषद् सदस्य मो0 नबी हसन, श्रीमती सुनिता देवी, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती नसीमा खातुन, श्री अहमद हुसैन, श्रीमती उपरावती देवी, श्रीमती रूबी देवी, श्री मनोज पासवान, श्री मनोज मुखिया, श्री पंकज कुमार द्विवेदी, श्रीमती सुनैना देवी, श्रीमती आभा कुमारी, श्रीमती सुमन वर्मा, श्री सुरेश यादव, श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री कृष्णा दास, श्रीमती रिंकी कुमारी, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती निर्जला देवी, श्री अभय गुप्ता, श्रीमती अनिता देवी, श्री संतोष सिंह, श्री आकाश गुप्ता, श्रीमती शहनाज बेगम, श्री सोनेलाल साह, श्री श्रवण कुमार, श्री लालबाबु प्रसाद, श्री सबीर आलम, श्रीमती नुरनेशा, श्रीमती शाहजहां खातुन, श्री दिलीप सर्राफ, श्रीमती आभा देवी, मो0 नशीम अख्तर, श्री राकेश पासवान, श्रीमती किरण कुशवाहा, श्रीमती अकबरी खातुन, श्री परमानन्द पटेल, मा0 प्रमुख मोतिहारी श्रीमती सुशीला देवी, मा0 प्रमुख बंजरिया जफिर आलम, मा0 प्रमुख कोटवा श्रीमती विभा देवी, मा0 प्रमुख रामगढ़वा श्रीमती कान्ता देवी, मा0 प्रमुख छौड़ादानो श्रीमती सुनिता देवी, मा0 प्रमुख हरसिद्धि श्रीमती चन्दा देवी, मा0 प्रमुख पहाड़पुर श्री अमित कुमार, मा0 प्रमुख केसरिया श्रीमती आलिया प्रविण, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, जिला अभियंता, जिला जिला परिषद्, निदेशक लेखा प्रशासन स्व नियोजन, डी0आर0पी0, पू0च0, अशैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पू0च0 एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
Jun 05 2023, 13:50