दुमका : हँसडीहा थाना पर लगा वाहन से अवैध वसूली का आरोप, इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो प्रसारित, एसपी ने की जांच की बात
दुमका : दुमका के हँसडीहा थाना पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। यह आरोप बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन ने लगाया है। ट्रक एसोसिएशन द्वारा हँसडीहा थाना पर एक जब्त ट्रक को छोड़ने के एवज में 40 हजार रूपये लेने का आरोप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
मामले में हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है तो वहीं पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने मामले की जांच की बात कही है।
दरअसल बिहार के एक ट्रक एसोसिएशन के पंकज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से बात का एक आडियो वायरल किया है। इसमें पंकज कहते हैं कि हंसडीहा के सिंह बिहार होटल पर हीरा सिंह ने बीते गुरुवार की रात एक बजे ट्रक पकड़कर होटल में लगा लिया।
वाहन छोड़ने के एवज में 40 हजार रुपया लिया गया है। पंकज सिंह ने फोन पे पर भेजे गए 40 हजार का स्क्रीनशॉट भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है और कहा है कि पूरे मामले का साक्ष्य भी उपलब्ध है। थाना प्रभारी ने शिकायत कर्ता से कहा कि आप गाड़ी का नंबर भेज दीजिए, देख लेते हैं। इस पर पंकज कहता है कि गाड़ी को पकड़कर होटल में लगा दिया गया है। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे 40 हजार रुपया लेने के बाद ही वाहन छोड़ दिया गया। पंकज सिंह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित ऑडियो में थाना प्रभारी को यह भी कहते है कि साक्ष्य आपको भेज दें या फिर वरीय पदाधिकारी को भेज दें। अगर यही पर मामला खत्म करना है तो कर दीजिए। अब आपको तय करना है कि आपकी नौकरी है और क्या करना है।
मेरे पास ऐसे सबूत है कि अगर दिखा दिया तो आग लग जाएगी। पंकज सिंह ने प्रसारित ऑडियो में कहा कि जामा में भी उससे 30 हजार रुपया लिया गया था। आपको आधा घंटा का समय देते हैं, अगर पैसा वापस नहीं हुआ तो बात आगे चली जाएगी। हीरा सिंह सब कुछ बता देगा। करीब आधा घंटा के बाद पंकज कहते हैं कि थानेदार ने गाड़ी मालिक को 40 हजार रुपया वापस कर दिया। इधर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि वाहन के संबंध में किसी पंकज से बात जरूर हुई। पंकज ईंट का कारोबार करता है। आरोप लगाया है कि उसके खाली ट्रक को एक होटल के समीप पकड़ा गया। छोड़ने के एवज में पैसा लिया गया है। उसके सारे आरोप बेबुनियाद है। बदनाम करने के लिए इस तरह का आडियो जारी किया गया है। मामले की जांच की जाएगी।
वही पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि पैसा लेकर ट्रक छोड़ने का एक आडियो मिला है। जरमुंडी एसडीपीओ से पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में वाहनों से अवैध वसूली से संबंधित एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमे विश्वविद्यालय ओपी के प्रभारी अमन आकृष्ट पर आरोप लगे थे। बाद में उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अमन आकृष्ट पर कार्रवाई की थी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 04 2023, 22:13