*पैसे के कारण नहीं रुकेगी गरीब की बेटी की शादी : अंकुर राज तिवारी*
खलीलाबाद /संतकबीरनगर । चूरेब रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर पचपेड़वा गांव में रिहायशी छप्पर में दोपहर के समय आग लग जानें के कारण घर में रखा हुआ अनाज कपड़े गहने के साथ - साथ एक ऐसी युवती के परिवार के सपने आग में जलकर चकनाचूर हो गए जिसकी शादी 9 जून को होनी है। परिवार ने एक-एक पैसा खून पसीने बहाकर इकट्ठा किया था । सभी सदस्य शादी की तैयारी में जुटे हुए थे तभी अचानक दोपहर में ज्यों ही आग लगी घर में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में जानवरों को बाहर निकाला गया ।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों के साथ गांव वालों ने आग को किसी तरह से बुझाया लेकिन तब तक सामान के साथ - साथ पूरे परिवार का सारा अरमान भी जल के खाक हो चुका था घर के मुखिया श्याम लाल ने बताया पांच भाइयों तीन बहनों में दूसरे नंबर की बहन की शादी आगामी 9 जून को होनी है । इस हादसे की खबर मिलते ही सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि 9 जून को ही होगी शादी पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी डोली पीड़ित परिवार का सिर्फ पैसे से मदद ही नहीं किया बल्कि उप जिला अधिकारी खलीलाबाद को निर्देशित किया कि जितना भी नुकसान हुआ है उसका पूरा - पूरा मुआवजा जल्दी से जल्दी दिलाएं।
सभी सुविधाओं का लाभ सत प्रतिशत मिल सके इसकी जिम्मेदारी सदर विधायक द्वारा बागेश तिवारी को दी गयी है । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के पिता वरिष्ठ समाजसेवी उदय राज तिवारी ने कहां की हर घर की बहन बेटी हमारी बहन बेटी है उसके अरमान को कम नही होने दिया जायेगा । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व उनके पिता उदय राज तिवारी के द्वारा किए गए इस नेक व मानवीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है ।
Jun 04 2023, 15:58