जेइइ एडवांस की परीक्षा आज, राँची में चार केंद्रों पर हो रही है परीक्षा
रांची. जेइइ एडवांस की परीक्षा आज (रविवार)चार जून को हो रही है. आइआइटी गुवाहाटी की ओर से शहर में चार परीक्षा केंद्र चिह्नित किये गये हैं. परीक्षा रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, अरुनुमा टेक्निकल सेंटर सामलौंग और एसआरएस पार्क आइऑन डिजिटल जोन टाटीसिलवे में दो पाली में संचालित होगी.
इन चारों केंद्रों पर 2768 विद्यार्थी जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए चिह्नित हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड यानी ऑनलाइन संचालित होगी. जेइइ मेन के बाद जेइइ एडवांस में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को दोनों पेपर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा.
पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. दोनों पाली के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जायेंगे.
Jun 04 2023, 14:20