दुमका : एसीबी ने साहेबगंज के पतना से घूसखोर मुखिया को किया गिरफ्तार, हस्ताक्षर करने के एवज में ले रहा था घूस
दुमका : दुमका के एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को साहेबगंज जिले के लखीपुर पंचायत के मुखिया को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मुखिया शिवधर मड़ैया को एसीबी ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शिकायतकर्ता आजीम अंसारी से घूस ले रहा था। दुमका एसीबी की इस साल यह पहली कार्रवाई है।
जानकारी के मुताबिक साहेबगंज जिले पतना प्रखंड के कोडाडीह गांव के रहनेवाले आजीम अंसारी की जमीन पर समतलीकरण सह मेढ़बंदी योजना स्वीकृत हुआ था। योजना में आजीम मजदूर है और भाभी गुलाबसन बीबी मेट है जो इस योजना का कार्यस्थल पर देखभाल करने का काम करती है। योजना में आजीम को चार बार मास्टर रौल का पैसा मिल चुका था। बीते 25 मई को मास्टर रौल बना था जिसमे रोजगार सेवक और पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षर करवाने के बाद आजीम ने मुखिया शिवधर के पास हस्ताक्षर करवाने गया लेकिन मुखिया ने हस्ताक्षर करने के एवज में पांच हजार रुपये घूस की मांग की। आजीम घूस नही देना चाहता था।
आजीम की शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया गया। फिर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मुखिया को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 03 2023, 22:11