दुमका : बासुकिनाथधाम में बनेगा टेंट सिटी, सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर, श्रावणी मेला को लेकर डीसी ने दिया कई निर्देश
दुमका : बासुकिनाथधाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेन्ट सिटी बनाया जायेगा। श्रावणी मेला महोत्सव को लेकर गुरुवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में अधिकारियों की हुई एक बैठक में तैयारी से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए श्रावणी मेला का आगाज शुरू हो चुका है।
मेला के सफल आयोजन के लिए सारी तैयारियां शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बाबा के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी सूरत में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग को श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिये आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है।
श्रद्धलुओं को आवासन के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा देना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व रंग रोगन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। अगर किसी स्थान पर मरम्मति की जरूरत हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मेला से पूर्व चिन्हितिकरण कर रौशनी की भरपूर व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही शिवगंगा के चारों ओर डेकोरेटिव लाइट लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि एक सप्ताह माह के अंदर सभी बिजली के ढीले तारों को व्यवस्थित करें। उन्होंने मंदिर में अग्निशमन यंत्र आदि जरूरी सामग्री को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता से किसी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी। यहां आने वाले श्रद्धालु निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश लेकर जायेंगे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 02 2023, 22:23