जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश सिंह ने सुदूरवर्ती गाँव में मनाया शादी की सालगिरह
गिरिडीह:आज 2 जून दिन शुक्रवार को जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह के शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से जिले में देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो पंचायत के पथलघटिया गाँव में मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम की सभी महिलाओं को साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी एवं मिठाई के पैकेट तथा बच्चों को बिस्किट तथा सभी ग्रामीणों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। जब श्री सिंह से पूछा गया कि सभी लोग जन्मदिन हो या सालगिरह अपने घर या होटलों में मनाते हैं पर आपने अपनी शादी की सालगिरह एक गरीब गांव में मनाया, इसके पीछे क्या राज है?
इसके जवाब में रुपेश सिंह ने कहा कि मुझे गरीबों के साथ खुशियाँ बाटने से अति प्रसन्नता होती है। गरीबों के कल्याणार्थ कार्य ही मेरा परम लक्ष्य है। लोग अपनी खुशी को सिर्फ अपने घरों या दोस्तों के बीच ही बाटते हैं, लेकिन गरीबों के साथ खुशियाँ बाटने का मजा ही कुछ और है। विदित हो कि रुपेश कुमार सिंह आज के युग में गरीबों के मसीहा रूप में जाने जाते हैं। इस कार्यक्रम से ग्रामीण बहुत प्रभावित दिखे। सभी की आँखों में खुशी की लहर दौड़ रही थी। सभी ने युगल जोड़ी को आशीर्वाद दिया।इस कार्यक्रम में जन कल्याण संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य गण भी शामिल हुए। जिसमें मुरारी प्रसाद सिंह,प्रकाश पंडित,देवकरण राय बासुकी राय,सुनील राय,प्रदीप राय,सुबोध राय राकेश सिंह अन्य कई लगों का सराहनीय योगदान रहा।
Jun 02 2023, 20:05