/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने लिया संज्ञान Giridih
राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

गिरिडीह:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में घटित घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा है।

उक्त संबंध में जिले के एसपी को प्रेषित पत्र में लिखा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना भारत सरकार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 13(1) (जे) के अंतर्गत उन सभी शिकायतों की जांच करना है, जो बाल अधिकारों का हनन अथवा उनकों वंचित करती है।

आयोग को पोक्सो अधिनियम, 2012 की धारा 44 एवं नियम 12 पोक्सो नियम 2020 के अंतर्गत अधिनियम के क्रियान्वयन को निगरानी का अध्यादेश दिया गया है। सीपीसीआर अधिनियम 2005 की धारा 14 के अंतर्गत आयोग को धारा 13 की उपधारा (1) के खण्ड (J) में निर्दिष्ट किसी विषय की जांच करते समय वे सभी शक्तिया है जो सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 (1908 का 5) के अधीन किसी बाद का विचारण करते समय सिविल न्यायालय को होती है।

साथ ही लिखा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार झारखण्ड के गिरिडीह जिलें को मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि वहां की रहने वाली नाबालिग बालिका के साथ कथित आरोपी मोहम्मद कैफ अंसारी व मोहम्मद आशिक असारी ने रेप किया। रेप करने के बाद आरोपियों ने नाबालिग बालिका को कुएं में फेंक दिया जब स्थानीय लोगों को कुएं में गिरी नाबालिग बालिका की जानकारी मिली तो उन्होंने नाबालिग को अस्पताल ले जाने के लिए बाहर निकाला | अस्पताल ले जाने के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।

इस संबंध में आयोग ने सीपीसीआर अधिनियम 2005 की धारा 13 (1) (i) के अंतर्गत उपरोक्त विषय में स्वतः संज्ञान लिया है।उपरोक्त संबंध में अनुरोध किया है कि उपरोक्त मामले में पीडिता की पहचान की गोपनीयता हर स्तर पर सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट दस्तावेजों सहित आयोग को तीन कार्यदिवस में प्रेषित करें।

जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश सिंह ने सुदूरवर्ती गाँव में मनाया शादी की सालगिरह

गिरिडीह:आज 2 जून दिन शुक्रवार को जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह के शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से जिले में देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो पंचायत के पथलघटिया गाँव में मनाया गया।

इस अवसर पर ग्राम की सभी महिलाओं को साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी एवं मिठाई के पैकेट तथा बच्चों को बिस्किट तथा सभी ग्रामीणों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। जब श्री सिंह से पूछा गया कि सभी लोग जन्मदिन हो या सालगिरह अपने घर या होटलों में मनाते हैं पर आपने अपनी शादी की सालगिरह एक गरीब गांव में मनाया, इसके पीछे क्या राज है?

इसके जवाब में रुपेश सिंह ने कहा कि मुझे गरीबों के साथ खुशियाँ बाटने से अति प्रसन्नता होती है। गरीबों के कल्याणार्थ कार्य ही मेरा परम लक्ष्य है। लोग अपनी खुशी को सिर्फ अपने घरों या दोस्तों के बीच ही बाटते हैं, लेकिन गरीबों के साथ खुशियाँ बाटने का मजा ही कुछ और है। विदित हो कि रुपेश कुमार सिंह आज के युग में गरीबों के मसीहा रूप में जाने जाते हैं। इस कार्यक्रम से ग्रामीण बहुत प्रभावित दिखे। सभी की आँखों में खुशी की लहर दौड़ रही थी। सभी ने युगल जोड़ी को आशीर्वाद दिया।इस कार्यक्रम में जन कल्याण संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य गण भी शामिल हुए। जिसमें मुरारी प्रसाद सिंह,प्रकाश पंडित,देवकरण राय बासुकी राय,सुनील राय,प्रदीप राय,सुबोध राय राकेश सिंह अन्य कई लगों का सराहनीय योगदान रहा।

गिरिडीह: गैंगरेप के बाद हत्या के मामले को लेकर भाजपा के एक शिष्टमंडल पहुंचे बैदापहरी गांव ,पीड़ित परिजनों से मिलकर हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

 गिरिडीह :पूर्व मुख्यमंत्री सह विधानसभा प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अध्यक्ष श्री महादेव दुबे जी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम पीड़ित परिवार के घर पहुँचा।

ज्ञात हो कि बीते दिनों जिले में बिरनी प्रखंड के ग्राम बैदापहरी निवासी की पुत्री 15 वर्षीय छात्रा का मोहम्मद कैफ सहित दो अन्य दरिंदों ने गैंगरैप कर कुएं में डाल कर मार दिया था। जिसमें भाजपा गिरिडीह का एक शिष्टमंडल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां मृतक परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा डेलिगेशन ने घटना पर दुःख जताया। जिला प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।साथ ही बचे हुए दो दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से किया। कहा,अगर प्रशासन बाकी दोषियों को गिरफ्तार जल्दी नही करते है,तो भाजपा गिरिडीह आन्दोलन को बाध्य होगा।इस दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि प्रशासन बचे हुए दो दोषी को गिरफ्तार करे, इन दरिंदों को फांसी के तख्ते पर लटकाया जाय।

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह अधिवक्ता चुन्नुकांत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष दिलीप वर्मा जिला,सांसद प्रतिनिधि प्रशासन देवनाथ राणा, जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन मुखिया सत्येंद्र राउत,मुखिया निरंजन कुमार, मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा,मनोज सिंह,प्रदीप साहू, विशेश्वर साव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

गिरिडीह जनता का यह आक्रोश राज्य सरकार के लिए चेतावनी है:अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह :केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर कुएं में फेंक हत्या के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने गिरिडीह जिला पुलिस तथा राज्य सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ जमकर हमला बोला है। 

 

बता दे कि घटना को लेकर बीती देर शाम गिरिडीह जिले के बगोदर, सरिया, बिरनी समेत कई स्थानों पर आक्रोशित लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया तथा मामले को लव जिहाद बताते हुए पुलिस से इस कांड के फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तथा दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी किया था। 

विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गए इन जुलूसों में भारी भरकम भीड़ उमड़ी थी। घटना को लेकर जहां लोगों में गुस्सा है, वही आज केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट कर कहा है कि जनता का यह आक्रोश गिरिडीह जिला पुलिस प्रशासन और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही राज्य सरकार के लिए यह चेतावनी है।

आगे उन्होंने कहा कि बैदापहरी गांव की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या का कुकृत्य करनेवालों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों के गुस्से की आंच और भड़केगी।

भाजयुमो जिला कार्यसमिति की हुई बैठक, प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने किया संबोधित

गिरिडीह:भाजपा जिला कार्यालय गिरिडीह में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष श्री रंजीत राय की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन जिला महामंत्री श्री शंभु शर्मा ने किया।

इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, एव विशिष्ट अतिथि गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहबादी उपस्थित रहे। सभी 34 मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री साथ ही जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल के निहित जो पूरे देश में 31 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम होनी है, उस पर चर्चा हुई।प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। जिस पर सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपने अपने मंडल के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना है एवं अपना योगदान पार्टी को देना है।मौके पर भोला साव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिरनी बलात्कार व हत्या कांड को लेकर लोगों ने निकाला मशाल जुलूस

गिरिडीह:नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकडता जा रहा है। सभी आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग को लेकर आज सरिया,बगोदर,बिरनी आदि कई स्थानों में घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाले गए।

जिले के बगोदर में विवेक भागवत के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया। उन्होने कहा कि लव जिहाद तो पहले केरल, दिल्ली मे सुनने को मिलता था लेकिन अब आँखों के सामने हो रही है, बहुत दुर्भाग्य ही है लोगों को अपने धर्म सनातन के प्रति जागरूक करने की जरूत है।कहा,अभी हाल ही मे एक फिल्म रिलीज हुई है द केरल स्टोरी, उसमें बहुत कुछ हद तक सच्चाई दिखाई गई है।

वहीं मशाल जुलूस में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, पटेल बजरंगी, संजय महतो, शशि महतो, गोल्डेन जयसवाल, राजू सिंह सहित काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग शामिल थे। जूलूस बगोदर बस पडाव से शुरु होकर बगोदर बाजार भ्रमण करते हुए निचे बाजार होकर पुनः बस पड़ाव पहुँच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई।

जुलूस में शामिल लोग दरिदों को फांसी दो, बिरनी की बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है आदि नारे लगा रहे थे। लोगों ने एक हाथ में मशाल तो दूसरे हाथ मे तख्ती लिए हुए थे। बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की तीन युवकों द्वारा घर से बहला फुसलाकर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।सोमवार की सुबह नाबालिग छात्रा गांव के ही एक कुएं में मिली थी।

परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर कुएं में डाला गया था। घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पहुंचे और मामले की पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था।छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर साक्ष्य मिटाने के लिए कुंए में डालने का आरोप लगाते हुए परिजन ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। बिरनी पुलिस ने एक आरोपी कैफ अंसारी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया।जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं।घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है,आसपास के क्षेत्र में भी घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाले जाने की खबर है।

गिरिडीह :सड़क दुर्घटना में सहायता प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन को मिलेगा प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र

गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता करने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 101 (6)दिनांक– 9.2.2021 के द्वारा झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 को अधिसूचित किया गया है।

झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी–2020 की कंडिका 6 में गुड सेमेरिटन को उनके द्वारा किए गए व्यय की क्षतिपूर्ति तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (अच्छे नागरिक) मानते हुए अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 में निर्धारित आवश्यक सूचनाएं दर्ज करते हुए अभिप्रमाणित कर 1 घंटे के अंदर एक प्रति अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एवं दूसरे प्रति उस गुड सेमेरिटन को उपलब्ध कराई जाएगी। गुड सेमेरिटन एक ऐसा नागरिक होता है जो सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को बिना किसी विशेष संबंध के तथा वित्तीय लाभ या प्रकार के उपेक्षा किए बिना केवल दया भावना से सहायता प्रदान करता है,

गोल्डन आवर का तत्पर तत्परता तात्पर्य "द मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 सेक्शन–2(12A) के आलोक में यथा परिभाषित दुर्घटना पश्चात प्रथम 1 घंटा की अवधि से है। जिसके दौरान तत्कालिक उपचार से घायल व्यक्ति की जीवन रक्षा की सर्वाधिक संभावना बनी रहती है।

सड़क दुर्घटना में मदद करने वाला गुड सेमेरिटन शंकर कुमार यादव को प्रोत्साहन राशी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दिनांक 06.05.2023 को गिरिडीह जिला के बग़ोदर थाना अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना हुई।इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को सुनहरे घंटे में ही इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बग़ोदर पहुंचाया गया ।इस संबंध में सीएचसी,बग़ोदर द्वारा श्री शंकर कुमार यादव को गुड़ सेमेरिटन नेक नागरिक के रुप में पुरस्कृत करने का आवेदन जिला परिवहन कार्यालय,गिरिडीह में उपलब्ध कराया गया।

बिरनी में नाबालिग छात्रा की गैंग रेप व हत्याकांड को लेकर आज भाजपा निकालेगी मशाल जुलूस


गिरिडीह:आज भाजपा के सरिया एवं कोइरीडीह मंडल के सदस्य एवं कार्यकर्ता शाम 5:30 बजे मशाल जुलूस निकालकर सरिया थाना के समीप दयाल भवन पहुंचेंगे। पार्टी के अजय यादव अध्यक्ष,सरिया मंडल व पवन पांडेय,अध्यक्ष,कोइरीडीह मंडल ने उक्त जानकारी दी। 

 ज्ञात हो कि बिरनी थाना क्षेत्र के ग्राम बैदापहरी की एक छात्रा को एक समुदाय के दरिंदों ने गैंगरैप कर कुएं में डाल कर मार डाला। जिसके विरोध मे आज शाम को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हेतु 

मशाल जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें सभी से स-समय पहुंचने और चट्टानी एकता का परिचय देने की बात कही गई है।

इस मशाल जुलूस में भारतीय जनता पार्टी सरिया 

प्रखंड के दोनों मंडल अंतर्गत सभी मंच व मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री, मंडलों के सभी मंच मोर्चा के समस्त अध्यक्ष एवं महामंत्री,वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य गण, सभी पंचायत के पंचायत संयोजक एवं सह संयोजक, सभी बूथों के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि गण, बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र में निवास कर रहे प्रदेश एवं जिला स्तर के पार्टी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी एवं सदस्य गण,जिला परिषद सदस्य, पार्टी समर्थित सभी वर्तमान एवं पूर्व मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य गण सहित पार्टी के सभी नेता मंडल के अंतर्गत निवास करने वाले सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकताओं एवं समर्थकों से अनुरोध करते हुए सभी से आज इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवार को साथ देने की अपील की गई है।

इधर बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी मामले को लेकर ट्वीट कर कहा है कि गिरिडीह के बिरनी में मोहम्मद कैफ अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग हिन्दू बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर कुएं में फेंक निर्मम हत्या कर दी.उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

 वहीं बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि बिरनी थाना के ग्राम बैदापहरी निवासी 15 वर्षीय छात्रा को विशेष समुदाय के दरिंदों ने गैंगरैप कर कुएं में डाल कर मार दिया,वे पीड़ित परिवार से मिले और परिवार वालों से मिलकर ढाढस बंधवाया हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गैंग रेप के बाद गला दबाकर नाबालिग छात्रा की हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत थोरिया गांव में तीन युवकों ने एक छात्रा के साथ पहले गैंगरेप किया उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। इसमें एक आरोपी मो कैफ को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मो आसिफ और मो फारुक अब भी फरार हैं। 

वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि फरार दोनों आरोपी  हत्याकांड में शामिल नहीं थे। जबकि मृतका छात्रा की मां ने कैफ, फारुक और आसिफ तीनों के खिलाफ सोमवार को ही अपहरण करने, तीनों आरोपियों पर एक साथ मिलकर गैंगरैप करने और हत्या की नीयत से गला दबाकर कुएं में फेंक देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। 

बताया जाता है कि छात्रा के साथ तीनों दंरिदो ने मिलकर दुष्कर्म किया, और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। सोमवार की सुबह छात्रा का शव गांव के कुर्बान अंसारी के कुंए से बरामद किया गया। दावा है कि कुएं से निकालने के बाद छात्रा जीवित थी।इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण बिरनी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार तो कर रही है। लेकिन छात्रा हत्याकांड मामले में मां के दिए आवेदन के आधार पर बिरनी पुलिस ने हत्या का गैरजमानतीय कांड धारा 302, दुष्कर्म की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मुख्य आरोपी मो कैफ को सोमवार की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया। तो छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

पोस्टमार्टम के लिए ही मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जल्द देने का निर्देश दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि मेडिकल बोर्ड में शामिल तीनों चिकित्सक देर शाम तक चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है।

इस बीच दूसरे दिन मंगलवार को हीं इस हत्याकांड को लेकर यह भी स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी बिरनी के ही एक गांव कुस्मा के ही रहने वाले हैं। मंगलवार को पूछताछ के दौरान ही पुलिस अधिकारी आरोपी कैफ को लेकर गांव के उसी कुंए के पास पहुंचे। जहां उस छात्रा का शव निकाला गया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल जवान वहां मुस्तैद थे। इधर चर्चा इस बात को लेकर है कि मो कैफ ने छात्रा से अपना नाम बदलकर पहचान और दोस्ती किया था। लेकिन पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि वे छात्रा और कैफ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे और दोनों के बीच पहचान हुई थी। 

लेकिन उस छात्रा के रिश्तेदार का आरोप है कि कैफ को वह जानती है या नहीं, यह तो पुलिस ही बताएगी। लेकिन उनकी जानकारी में नहीं है कि कैफ और उसके बीच कोई संपर्क भी था। क्योंकि वह छात्रा ने कभी कोई जिक्र नहीं किया था। वैसे घटना को लेकर परिजनों और रिश्तेदारों में गुस्सा है तो गांव भी घटना को लेकर आक्रोशित है।

झामुमो नेता ने हाजियों से मिल कर की आपसी भाईचारा व शांति की दुआ


गिरिडीह:जिले में तेलोडिह पंचायत के ग्राम तेलोडिह और खावा पंचायत के ग्राम जगमनरायडिह से हज पर जाने वाले हाजियों से मिलने जेएमएम के युवा नेता फरदीन इम्तियाज अहमद पहुंचे।

तेलोडिह जगमन रायडीह से हज पर जाने वाले मोहम्मद जिब्राइल अंसारी, तस्लीमा खातून,इब्राहिम मियां, नगीना खातून

और मोहम्मद मियां आदि हाजियों से जेएमएम के युवा नेता फरदीन इम्तियाज अहमद जिला उपाध्यक्ष ने हाजियों से मिलकर माला पहनाया और उन्हें जियारत की मुबारकबाद दी।

उनसे कहा कि हमारे मुल्क और हमारे शहर के लिए दुआ करें और आपस में लोगों की भाईचारगी और शांति कायम रहे और मैं दुआ करूंगा हज पर जाने वाले हाजियों का हज कबूल हो और इनका लंबा सफर आसान हो। इस मौके पर

मौलाना गुलाम मुस्तफा, अब्दुल रहीम कासमी, मौलाना शमीम अंसारी, हाफिज अकरम कारी

असलम साहब, रिजवान, पप्पू, अफजल अंसारी, हारून रशीद, एजाज अहमद वगैरह मौजूद रहे।