*बिजली के चिंगारी से भैंसही उर्फ भैंसवरिया में लगी आग से तीन छप्पर जलकर खाक*
संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के भैंसही उर्फ भैंसवरिया में बुधवार को लगभग11बजकर 30 बजे शॉर्टसर्किट से आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी का मौहाल कायम हो गया।
बिजली के चिंगारी से लगी भयंकर आग को बुझाने कोई ग्रामीण आग के नजदीक नहीं जा रहा था । जिससे आग बेकाबू होता जा रहा था। उसी दौरान रास्ते से जा रहे छुट्टी पर आए दो जबाज सिपाही आग की लपटें देखते ही गाड़ी रोककर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंच गए और आग बुझाने लगे।जिसे देख गांव के अन्य ग्रामीण आग बुझाने लगे।जिससे आग पर काबू पाया गया
बताया जाता है कि छुट्टी पर आए आर्मी के जवान एनएसजी कमांडो रामअजोर पुत्र गंगाराम व उत्तरप्रदेश पुलिस रामाज्ञा पुत्र गंगाराम निवासी भैंसही जोत कला ने पहुँचते ही सूचना के माध्यम से पहले बिजली शटडाउन कराया।फिर डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।और आग बुझाने लगे जिसे देख अन्य ग्रामीण आग बुझाने में जी जान से जुट गए।तब जाकर आग पर काबू पाया गया नहीं तो आग के चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो जाता।तथा भारी नुकसान हो जाता
बताया जाता है पहले तो भैंसही उर्फ भैंसवरिया निवासी हरिहर प्रसाद,व हरिप्रसाद यादव पुत्रगण सत्यनारायन यादव की छप्पर विजली की चिंगारी से जलने लगा।जिसमे रखा हुआ सुखी लकड़ी व उपली सहित अगलबगल के आधादर्जन पेड़ व एक बॉस की खुटी आग की चपेट में आ गया।आग इतना भयंकर था कि हरे पेड़ भी धुंधुकर जलने लगे ग्रामीणों की मदद से पम्पिंग सेट चालू करके डिलवरी पाइप के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
सूचना पर बिजली शटडाउन हुआ।आग बुझने के बाद गांव में लगभग 200 मीटर की दूरी पर आग की चिंगारी से रामभवन गौतम पुत्र जमराज का छत के ऊपर टिन व छप्पर में आग लग गया और धुंधुकर जलने लगा।
बताया जाता है कि शॉर्टसर्किट से एलटी तार धुंधुकर जलने लगा।आग बुझाने में मौके पर डायल 112 मौजूद रहा।लेकिन विभागीय अधिकारी मौके पर कोई नहीं पहुंचा।तथा आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा।
Jun 02 2023, 17:18