बिरनी बलात्कार व हत्या कांड को लेकर लोगों ने निकाला मशाल जुलूस
गिरिडीह:नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकडता जा रहा है। सभी आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग को लेकर आज सरिया,बगोदर,बिरनी आदि कई स्थानों में घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाले गए।
जिले के बगोदर में विवेक भागवत के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया। उन्होने कहा कि लव जिहाद तो पहले केरल, दिल्ली मे सुनने को मिलता था लेकिन अब आँखों के सामने हो रही है, बहुत दुर्भाग्य ही है लोगों को अपने धर्म सनातन के प्रति जागरूक करने की जरूत है।कहा,अभी हाल ही मे एक फिल्म रिलीज हुई है द केरल स्टोरी, उसमें बहुत कुछ हद तक सच्चाई दिखाई गई है।
वहीं मशाल जुलूस में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, पटेल बजरंगी, संजय महतो, शशि महतो, गोल्डेन जयसवाल, राजू सिंह सहित काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग शामिल थे। जूलूस बगोदर बस पडाव से शुरु होकर बगोदर बाजार भ्रमण करते हुए निचे बाजार होकर पुनः बस पड़ाव पहुँच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई।
जुलूस में शामिल लोग दरिदों को फांसी दो, बिरनी की बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है आदि नारे लगा रहे थे। लोगों ने एक हाथ में मशाल तो दूसरे हाथ मे तख्ती लिए हुए थे। बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की तीन युवकों द्वारा घर से बहला फुसलाकर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।सोमवार की सुबह नाबालिग छात्रा गांव के ही एक कुएं में मिली थी।
परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर कुएं में डाला गया था। घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पहुंचे और मामले की पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था।छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर साक्ष्य मिटाने के लिए कुंए में डालने का आरोप लगाते हुए परिजन ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। बिरनी पुलिस ने एक आरोपी कैफ अंसारी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया।जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं।घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है,आसपास के क्षेत्र में भी घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाले जाने की खबर है।
May 31 2023, 21:21