/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए किया गया रोजगार मेला का आयोजन ,200 प्रशिक्षु छात्र हुए चयनित Ramgarh
दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए किया गया रोजगार मेला का आयोजन ,200 प्रशिक्षु छात्र हुए चयनित

रामगढ़:- राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं प्रशिक्षु विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।

इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के कौशल पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद एवं कौशल विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विभिन्न कंपनी जैसे- साही एक्सपोर्ट, पर्ल ग्लोबल, केयर एट होम, वोल्टाज इत्यादि द्वारा लगभग 200 प्रशिक्षुओं का चयन कर उन्हें रोजगार पत्र उपलब्ध कराया गया।

राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बैजनाथ शाह जी ने सभी चयनित प्रशिक्षुओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सह राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वित्त लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, ट्रस्ट के सदस्य अजय कुमार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, पी-एच.डी. को-ऑर्डिनेटर डॉ. रश्मि, विकास केंद्र की प्लेसमेंट अधिकारी अर्चना कुमारी, कौशल विकास केंद्र के सभी प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।

डिजिटल ज्ञान से महिलाएं आजिविका से जुड़ कर स्वालंबन बनेंगी : ममता देवी

रामगढ़: गोला डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन के तत्वाधान में कोल 500 के सौजन्य गोला अकाश होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन किया गया । चर्च क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई।

10 ग्राम में पहुंचने पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का फाउंडेशन के द्वारा स्वागत किया गया। फाउंडेशन द्वारा उक्त प्रशिक्षण रांची जिला के सोनाहातू , अनगड़ा ,बोकारो जिला के पेटरबार , बोकारो , रामगढ़ जिला के चितरपुर ,दुलमी ,गोला के चयनित 65 महिला एवम दिव्यांग युवा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अंजर रजा एवम सुरेश के द्वारा डिजीटल लिट्रेसी में फ़ोन की बेसिक जानकारी डिजिटल मार्केटिंग वित्तीय समावेशन , साइबर सुरक्षा संबंधित उपस्थित महिला उद्यमी को इसकी वृहत जानकारी दी गई । वही यह प्रशिक्षण एक माह का है जिसमे ऑनलाईन प्रत्येक दिन दो घंटा दी जाने के बाद सप्ताह में एक दिन समीक्षा कर पुराणावृति कराई जायेगी वही महिलाए ऑनलाईन टेलीग्राम के माध्यम से स्किल बूट के द्वारा कोर्स कंप्लीट करेंगी।

प्रशिक्षित महिलाओं को सेंटर में सेटअप का अवसर मिलेगा , वही महिला उद्यमी के रूप में अजिबिका को अपनाकर परिवार का भरण पोषण कर खुशहाली आएगी।

एक्वेंचर एकुल एबल प्रॉजेक्ट के तहत 18 सूचना पेनियोर को मिला स्मार्ट टैब

प्रशिक्षण के समापन के पश्चात चयनित सुचना पेनियर के बीच मुख्य अथिति पूर्व विधायक ममता देवी के द्वारा दर्जनों टैब का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभियार्थीयो संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल एंपॉरमेंट फाउंडेशन के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महिलाओं एवम दिव्यांग युवाओं को डिजिटल डिजिटली लिटरेट, साउंड करते हुए उन्हें स्वालम्बी बनाने को लेकर डिजीटल टूल्स टेक्नोलॉजी मुहैया विगत कई वर्षो से कराकर उन्हें आजीविका से जोड़ने की जो कार्य कर रही है वह काफ़ी सराहनीय कदम है।

आज की मांग है कि गांव की हर वर्ग की लोगो को डिजिटल लिट्रेट एल साउंड करें ताकि वह सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभ ले सके । साथ ही दुसरे को दिलाने में मददगार साबित हो रहा है। इतना ही नहीं खुद आजीविका से जुड कर परिवार की आथिर्क स्थिति में सुधार लाने में कामयाब हो रहे हैं इस तरह की नेक कार्य को लेकर डीईएफ में शामिल सभी को धन्यावाद देती हूं साथ ही मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने को अवसर दिया जिससे मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं आपको जब भी हमारी आवस्यकता होगी आप आवाज दीजिए हम आपके साथ है। कार्यक्रम को बीस सूत्री अध्यक्ष राम विनय महतो जिला बीस सूत्री सदस्य एहतेसा मुद्दीन अंसारी , प्रखंड बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो ने सम्बोधित किया ।

मौके पर सुषमा कुमारी, नमिता कुमारी ,मोनिका कुमारी, निशा कुमारी, कालिका देवी , किरण देवी आरती कुमारी , सम्पा देवी , सकुंतला देवी , सुदामा महतो , बसंत बिहारी सिंह, गीता देवी, अनिता कुमारी, बिस्तु महतो , राधिका कुमारी सावित्री कुमारी , संजू कुमारी , तमन्ना परवीन , अंजुम शाहीन , सहित 65 प्रतिभागी एवं अन्य लोग शामिल थे।

जनसेवको के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस


झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर राज्य भर कजनसेवक ग्रेड पे कम कर दिये जाने के विरोध में एवं अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। वर्तमान समय में पूरे राज्य के सभी प्रखंडों में जनसेवकों के हड़ताल में चले जाने से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विकास के कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है।

गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने सदर प्रखंड कार्यालय के निकट चल रहे हड़ताल स्थल पहुंच कर हड़ताल कर रहे जनसेवकों को अपना समर्थन दिया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: जनसेवक सरकार के मुख्य अंग है, जो सरकार के विकास कार्यो को गति देते हैं, आज एक एक जनसेवक पूरी निष्ठा और लगन से चार चार लोगो के बराबर कार्य कर रहे हैं ऐसे में इनका हक मारा जाना कहीं से सही नही है।

इन जनसेवकों की मांग बिल्कुल जायज है। अतः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मांग है कि अविलंब इनकी मांगो को पूरा किया जाए अन्यथा हमलोग जनसेवकों के समर्थन में सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

रामगढ़:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संयोजक राजेश ठाकुर में स्टेट टॉपर छात्रा दिव्या कुमारी को दी बधाई

रामगढ़:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संयोजक राजेश ठाकुर में स्टेट टॉपर छात्रा दिव्या कुमारी को राजेश ठाकुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी की किताब देकर दिव्या कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दिया गया और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।

श्री ठाकुर ने बताया कि हर सफलता के पीछे त्याग तपस्या और संघर्ष होती है यह दिव्या से छात्र छात्राओं को सीख लेनी चाहिए श्री ठाकुर ने बताया कि दिव्या के बड़े भाई गौरव विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रह चुके हैं और एक अच्छे कार्यकर्ता थे और हम लोगों के साथ कॉलेज कैंपस में छात्रों के बीच छात्रों की समस्याओं के लिए रहते थे।

आज उनकी छोटी बहन दिव्या झारखंड टॉपर हुई है हम सभी लोग बहुत हतोत्साहित हैं या अपनी एक अच्छे कार्यकर्ता की बहन स्टेट टॉपर हुई है बधाई देने वालों में जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर पूर्व जिला संयोजक राहुल शाह उपस्थित थे।

रामगढ़: 16 मई से 30 मई तक पीवीयूएन,पतरातु में "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जाएगा

रामगढ़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया। 'स्वच्छ भारत अभियान' एक विशाल जन आंदोलन है जो स्वच्छ भारत बनाने की कोशिश करता है।

'स्वच्छ भारत अभियान' के एक भाग के रूप में, 16 मई से 30 मई तक पीवीयूएन,पतरातु में "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जा रहा है। रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) ने सभी कर्मचारियों और श्रमिकों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन किया।

इस पखवाड़े के एक भाग के रूप में, पीवीयूएन ने स्वच्छता अभियान के साथ शुरुआत की। इस ड्राइव के पहले दिन एस.के. पांडा, जी.एम. (परियोजना), अन्य कर्मचारियों और श्रमिकों के साथ श्रमदान के लिए आगे आए। सभी ने समर्पण भाव से प्रशासनिक भवन के सामने वाले क्षेत्र की सफाई की।

इसके बाद, स्पर्श ई-वॉयस के सदस्यों, पीवीयूएन कर्मचारियों और श्रमिकों ने एसएस +2 हाई स्कूल, पतरातु में स्वच्छता अभियान जारी रखा। ड्राइव के दौरान, बच्चों को अच्छी स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि कैसे अपने आस-पास को साफ रखना भी आवश्यक है। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने श्रमदान में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्कूल के आसपास सफाई की।

इसके अलावा, यह अभियान स्थानीय बाजारों, रेलवे स्टेशन, साइटों और परियोजना के आवासीय क्षेत्रों में जारी रहेगा।

रामगढ़ के गोला गेरेवाटांड में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने की वट सावित्री की पुजा

रामगढ़:- रामगढ़ गोला गेरेवाटांड में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने वट सावित्री की पुजा की ।

साथ ही पूर्व विधायक ने कहा की वट सावित्री व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।इस व्रत के साथ पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई है। इसी दिन सावित्री माता अपने पति सत्यवान के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर वापस ले आईं थी।

वट वृक्ष के नीचे ही सत्यवान को फिर से नया जीवन मिला था। यही वजह है कि महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती हैं और वट वृक्ष की विशेष पूजा की जाती है।

वट सावित्री के पवित्र व्रत पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं मौके पर शलिनी प्रिया गंगोत्री देवी यशोदा देवी सहित मोहल्ला के दर्जनों महिला शामिल थी!

उपायुक्त ने किया चितरपुर प्रखंड का दौरा, निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

रामगढ़: उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने चितरपुर प्रखंड में निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।

मौके पर उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखने एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय के समक्ष पुलिस जुर्म के खिलाफ एक दिवसीय धरना,नेतृत्व रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया।

रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय के समक्ष पुलिस जुर्म के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका नेतृत्व रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने किया। 

एसपी कार्यालय के समक्ष दिए गए धरना में सैकड़ों लोग शामिल हुए  धरना प्रदर्शन के द्वारा मांग किया गया कि रामगढ़ थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कुतियां को अभिलंब निलंबित किया जाए।

रजरप्पा के मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए गोला के संग्रामपुर में हुए गयाराम महथा हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाए एक दिवसीय धरना में पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि जिला में अपराध हत्या बढ़ रही है और जिला प्रशासन मौन है ये लोग सरकार की छबि को धूमिल करने में लगे हुए ये सारे मामलो में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कर करवाई किया जाए नही तो पांच दिनों के अंदर बड़ा आंदोलन किया जाएगा रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि रामगढ़ जिला में पुलिस किस प्रकार कार्य कर रही है यह जनता देख रही है।जिला में अपराध चरम पर पहुंचा हुआ है। बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता है झूठे मामले में लोगों को फंसाया जा रहा है। 

शंकर चौधरी ने कहा कि 5 दिनों के भीतर रामगढ़ पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो रामगढ़ थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस एक दिवसीय धरना में चरण केवट, वीरेंद्र प्रसाद,टेकलाल महतो,कीर्तन महतो,छत्रु केवट,रूपलाल साहू,संदीप कुमार, जसवंत प्रजापति,बबलू प्रजापति, भोला केवट,साहब राम महतो, बीगल केवट, परण केवट, धनिया प्रजापति, भगवान साहू, हरे कृष्ण भारद्वाज, पुष्कर नायक सहित अनेक लोग शामिल थे।

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर रामगढ़ में कांग्रेसियों बांटी मिठाई, की आतिशबाजी

कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक के आम चुनाव में हुए भारी जीत केअवसर पर रामगढ़ के सुभाष चौक के पास जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा आतिशबाजी कर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कर्नाटक की जनता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को प्रचंड जीत दिलाया।

उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं मलिकार्जुन खरगे एवं कर्नाटक कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व को जाता है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी वहां पर प्रचंड जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि आने वाले राज्यो के चुनाव में और 2024 के आम चुनाव में पार्टी इसी तरह भारी जीत दर्ज करेगी।

मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, नगर अध्यक्ष बलराम साहू, राजेंद्रनाथ चौधरी,संजय साहू, लक्ष्मण महतो, समसूद खान, हाजी अख्तर आजाद, आसिफ इकबाल, रुपेंद्र महतो,संजय सिंह उपेंद्र वर्मा, गगन करमाली, राजन करमाली, टिंकू खान, समीर हुसैन , साजिद हुसैन, दानिश कुरेशी, सोनू कुरेशी, राजा करमाली, संजू गुप्ता,राजा खान, अजय बारला,संजीव खंडेलवाल, सलीम खान, आजाद सिंह, कैसर इमाम, मुन्ना पेंटर इत्यादि उपस्थित थे।

रामगढ छावनी क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने के लिए रामगढ़ की नामित सदस्य कीर्ति गौरव दौरा कर रही

रामगढ: छावनी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो पर रामगढ़ की नामित सदस्य कीर्ति गौरव दौरा कर रही है। दौरा का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना है रामगढ़ छावनी विभिन्न तरीकों से विकास मुद्दों से पिछड़ता जा रहा है, यह देखते हुए नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने रामगढ़ के जनता के बीच जा कर समस्याओं को सुनने एवं समाधान के लिए बोर्ड में बात रखने की भी बात कह रही है।

छावनी परिषद सार्वजनिक शौचालय की समस्या से रामगढ़ की जनता को निदान दिलाने के लिए सुलभ मॉड्यूलर शौचालय का उपहार देने जा रही है, शौचालय का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। नामित सदस्य ने ये भी बताया कि छावनी के 8 वार्ड के लिए इस बार कुछ न कुछ बेहतर विकास के लिए एजेंडा देने का प्रयास कर रही है , मुख्य अधिशासी अधिकारी एम एस हरिविजय जी एवं अध्यक्ष संजय खंडपाल जी का साथ मिल रहा है, रामगढ़ की प्रगति में सभी लोग का साथ भी मिल रहा है।

समस्याओं का समाधान तेजी से हो इस पर भी ध्यान दी जा रही है। भीषण गर्मी में जल की समस्या पर विशेष जोर दिया जा रहा है , छावनी के प्रत्येक कर्मचारी इसमें निष्ठा से लगे हुए है।