4 जून को पूर्व सांसद आनंद मोहन आएंगे गया, आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारियों में जुटी फ्रेंड्स ऑफ आनंद
गया। आगामी 4 जून को पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद पहली बार गया पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। उनके गैर राजनीतिक संगठन फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले 4 जून को मानपुर सिकहर मोड़ के समीप राजमहल रिसोर्ट में अभिनंदन समारोह आयोजित की गई है।
जिसकी सफलता को लेकर आज फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े लोगों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में गया पहुंचे आनंद मोहन के करीबी श्याम किशोर सिंह भी उपस्थित हुए। बैठक के बाद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बीपीपा के पुराने नेता एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद के साथी श्याम किशोर सिंह, मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्नू बाबू, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, पटना से पहुचे बलराम सिंह, मानपुर के उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डुल सिंह, आर्यभट्ट चेतना मंच के जिला संयोजक डॉ रविंद्र कुमार सिंह रवि, बारा गंधार के पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह, सोहैपुर के पैक्स अध्यक्ष श्रवण सिंह, राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ रवि प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, राजा, किट्टू, मनीष, सोनू, गोलू एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
सभी ने दिनांक 4 जून 2023 को होटल राजमहल रिसोर्ट मानपुर में होने वाले कार्यक्रम पर भव्य तैयारियों के बारे में लोगों ने बतारा कि चाकन्द रसलपुर से सैकड़ों गाड़ियों के साथ आनंद मोहन को रिसीव किया जाएगा। समाहरणालय, सिकरिया मोड़ होते हुए कोसडीहरा में महाराणा प्रताप मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से बाईपास होते हुए राजमहल रिसोर्ट में उनका भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा। दूसरे दिन 5 जून 2023 को मंगला गौरी पूजा के उपरांत सूढ़ेरी गांव में जलपान करेंगे। वहां से भिंडस होते हुए गहलौर पहुचेंगे, जहां पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। रास्ते मे सकरदास नवादा गांव में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अतरी के बैरका गांव भी आनंद मोहन जाएंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद पटना की ओर प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 31 2023, 16:28