सर्वेश पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को सवर्ण आर्मी पूरे प्रदेश में सवर्ण एकता दिवस के रूप मे मनाएगी: प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौब
लखनऊ । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्म दिन 3जून को सवर्ण एकता दिवस के रूप में मनाए जाय। सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सर्वेश पाण्डेय 20 वर्ष की आयु से सवर्ण समाज को संगठित करने के लिए मुहिम चलाई। जिस उम्र में लोग पढ़ाई लिखाई कर के रोजी रोजगार के लिए प्रयास करते हैं।
वे समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हों ये किसी न तो राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं न हि बड़े बाप के धन कुबेर खानदान से है। मध्यम परिवार से हैं छोटे उम्र में पिता की छाया समाप्त हो गई मां ही है इस कठिन परिस्थिति में भी निकल कर समाज के लिए बहुत बड़ी बात है। इसी कारण से 3जून उनके जन्म दिन की सवर्ण एकता दिवस का नाम दीया गया। प्रदेश के हर जिले मे सवर्ण समाज का सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में हि नहि पुरे भारत मे एक अलग पहचान बनाई है हर पांचवा सवर्ण सर्वेश पाण्डेय को जानता है सवर्ण समाज लागातार उपेक्षित होता जा रहा है।
जिसकी बाप दादा देह के लिए कुर्बान हो गए अपनी रियासते दान दे दीए उनकी पहचान मिटती जा रही है। देश के आजादी मे पहली गोली मंगल पांडेय चलाई थीं आज के दल उनकी पूर्ण तिथि तक भूल जाते है। राजनैतिक दल दलित मुस्लिम के तुष्ट्री करण की राजनीत कर रहे हैं। जिसमे सवर्ण युवा की आहुति दी जा रही है। सवर्ण सम्मेलन आयोजित कर समाज के लोगों को बताया जायेगा कि राजनीतिक दल के सवर्ण नेता किस तरह से समास के साथ वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं । समाज के लिए सबसे घातक सिद्ध हुआ है ।
एससी एसटी एक्ट जिसका खुल कर दुरूपयोग किया जा रहा है जाती देखकर सरकार काम कर रही है एक वर्ग विशेष को महत्व दिया जाता है। जिसके लिए साथ मीडिया भी खड़ी रहती है। बेटी तो बेटी होती है चाहें सवर्ण की हों या दलित समाज की या मुस्लिम समाज की इस में भी भेद भाव किया जा रहा है। जिसको अब समास बर्दास्त नहीं करेगी समाज के लिए सवर्ण आर्मी मजबूती से संघर्ष करेगी सवर्ण आर्मी पर जाति वादी होने की आरोप लगाया जाता है। जबकि सभी सरकारी योजना छात्रब्रित प्रधान मंत्री आवास योजना नौकरी जाती वादी है।
अगर ये जातिवाद नहीं है तो सवर्ण की बात करना कहा से जाती वादी है जबतक सराकारे जाती आधारित सुभिधा देना बन्द नहीं करती मैं सवर्ण की बात करता रहूगा आवश्क है कि समाज संगठित हो जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस समारोह आयोजित कर समाज को संगठित किया जाय। बैठक में उपाध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह हर्ष शुक्ला सगठन मंत्री संदीप द्रिवेदी मंत्री मोनू तिवारी सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री प्रदेश प्रभारी महिला ठाकुर इंदु गैर सचिव कृष्णा कुमार मिश्रा शिव प्रकाश आदि उपस्थित रहे बैठक प्रदेश कार्यालय नेहरू एंकलेब गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया था।
May 31 2023, 16:28