/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सर्वेश पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को सवर्ण आर्मी पूरे प्रदेश में सवर्ण एकता दिवस के रूप मे मनाएगी: प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौब lucknow
सर्वेश पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को सवर्ण आर्मी पूरे प्रदेश में सवर्ण एकता दिवस के रूप मे मनाएगी: प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौब

लखनऊ । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्म दिन 3जून को सवर्ण एकता दिवस के रूप में मनाए जाय। सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सर्वेश पाण्डेय 20 वर्ष की आयु से सवर्ण समाज को संगठित करने के लिए मुहिम चलाई। जिस उम्र में लोग पढ़ाई लिखाई कर के रोजी रोजगार के लिए प्रयास करते हैं।

वे समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हों ये किसी न तो राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं न हि बड़े बाप के धन कुबेर खानदान से है। मध्यम परिवार से हैं छोटे उम्र में पिता की छाया समाप्त हो गई मां ही है इस कठिन परिस्थिति में भी निकल कर समाज के लिए बहुत बड़ी बात है। इसी कारण से 3जून उनके जन्म दिन की सवर्ण एकता दिवस का नाम दीया गया। प्रदेश के हर जिले मे सवर्ण समाज का सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में हि नहि पुरे भारत मे एक अलग पहचान बनाई है हर पांचवा सवर्ण सर्वेश पाण्डेय को जानता है सवर्ण समाज लागातार उपेक्षित होता जा रहा है।

जिसकी बाप दादा देह के लिए कुर्बान हो गए अपनी रियासते दान दे दीए उनकी पहचान मिटती जा रही है। देश के आजादी मे पहली गोली मंगल पांडेय चलाई थीं आज के दल उनकी पूर्ण तिथि तक भूल जाते है। राजनैतिक दल दलित मुस्लिम के तुष्ट्री करण की राजनीत कर रहे हैं। जिसमे सवर्ण युवा की आहुति दी जा रही है। सवर्ण सम्मेलन आयोजित कर समाज के लोगों को बताया जायेगा कि राजनीतिक दल के सवर्ण नेता किस तरह से समास के साथ वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं । समाज के लिए सबसे घातक सिद्ध हुआ है ।

एससी एसटी एक्ट जिसका खुल कर दुरूपयोग किया जा रहा है जाती देखकर सरकार काम कर रही है एक वर्ग विशेष को महत्व दिया जाता है। जिसके लिए साथ मीडिया भी खड़ी रहती है। बेटी तो बेटी होती है चाहें सवर्ण की हों या दलित समाज की या मुस्लिम समाज की इस में भी भेद भाव किया जा रहा है। जिसको अब समास बर्दास्त नहीं करेगी समाज के लिए सवर्ण आर्मी मजबूती से संघर्ष करेगी सवर्ण आर्मी पर जाति वादी होने की आरोप लगाया जाता है। जबकि सभी सरकारी योजना छात्रब्रित प्रधान मंत्री आवास योजना नौकरी जाती वादी है।

अगर ये जातिवाद नहीं है तो सवर्ण की बात करना कहा से जाती वादी है जबतक सराकारे जाती आधारित सुभिधा देना बन्द नहीं करती मैं सवर्ण की बात करता रहूगा आवश्क है कि समाज संगठित हो जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस समारोह आयोजित कर समाज को संगठित किया जाय। बैठक में उपाध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह हर्ष शुक्ला सगठन मंत्री संदीप द्रिवेदी मंत्री मोनू तिवारी सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा प्रदेश सचिव विवेक अग्निहोत्री प्रदेश प्रभारी महिला ठाकुर इंदु गैर सचिव कृष्णा कुमार मिश्रा शिव प्रकाश आदि उपस्थित रहे बैठक प्रदेश कार्यालय नेहरू एंकलेब गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया था।

यूपी के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार बने ,तीसरी बार यूपी को मिला कार्यवाहक डीजीपी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार को बना दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी को तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी मिला है। 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। चूंकि 30 मई कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। इस प्रकार से तीसरी में यूपी को कार्यवाहक डीजीपी मिला है।

30 मई को आरके विश्वकर्मा हो गए सेवानिवृत्ति

कार्यवाहक डीजीपी इसलिए बनाया गया क्योंकि बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजा जा सका। इसी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि देश के बड़े राज्य यूपी को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। चूंकि 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था।इसी के बाद से लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा रहा है। मुकुल गोयल के बाद कार्यवाहक डीजीपी के रूप में डीएस चौहान की तैनाती की गई। डीएसएस चौहान 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो गये तो भी यूपी को स्थाई डीजीपी नहीं मिल सके। जिसके चलते डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड के आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया।

अखिलेश यादव ने ट्ववीट कर सरकार और कानून व्यवस्था पर उठाएं सवाल

यह भी 30 मई 2023 को रिटायर्ड हो गए तब एक फिर स्थाई डीजपी की तैनाती को लेकर बस छिड़ी लेकिन नये मुखिया के चयन को लेकर प्रस्ताव विभाग द्वारा न भेजे जाने के कारण एक बार फिर कार्यवाहक डीजपी के रूप में आईपीएस विजय कुमार की नियुक्ति की गई है। अब चर्चा है किविजय कुमार जनवरी 2024में रिटायर होंगे। इसके बाद कहीं स्थायी डीजीपी के नाम पर विचार किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ यूपी में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यकाल खत्म होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दो ट्ववीट कर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं है।

*भाजपा के पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह परिषद सदस्य निर्वाचित*


लखनऊ । विधान परिषद की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा के पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को हुए मतदान में पदमसेन ने सपा के रामकरन निर्मल को 163 मतों से शिकस्त दी। वहीं भाजपा के मानवेंद्र सिंह ने सपा के रामजतन राजभर को 164 मतों से हराया।

उप चुनाव के लिए विधानमंडल के तिलक हॉल में सोमवार को सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम 4 बजे तक विधानसभा के 403 सदस्यों में से 396 सदस्यों ने मतदान किया। सपा विधायक इरफान सोलंकी, रमाकांत यादव और सुभासपा के अब्बास अंसारी जेल में बंद होने के कारण मतदान नहीं कर सके। सपा विधायक मनोज पारस अस्वस्थ होने के कारण मतदान करने नहीं पहुंचे। बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह, कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना व वीरेंद्र चौधरी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। विधान परिषद के पूर्व सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पदमसेन चौधरी को 279 और सपा के रामकरन निर्मल को 116 मत मिले। भाजपा के एक विधायक का वोट रद हुआ। परिषद के पूर्व सदस्य बनवारी लाल दोहरे के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 280 और सपा के रामजतन राजभर को 116 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद ने पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र को विजयी घोषित किया। पदमसेन का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 और मानवेंद्र सिंह का कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक रहेगा।

*गोसाईगंज में आज लगेगा मेला, बटेगा प्रसाद,जेठ महीने के अखिरी बड़े मंगल पर होगी रामभक्त हनुमान की जयकार*

लखनऊ। जेठ महीने के आखिरी मंगलवार को गोसाईगंज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर मेले लगेंगे। तमाम भक्तो ने आखिरी बड़े मंगल पर भंडारो का आयोजन किया है जिनमे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित होगा।

बजरंग नगर गोसाईगंज में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर जेठ महीने के अंतिम मंगलवार को बड़ा मेला लगता है। मेला कई दिन तक चलता है। पहले मेले में मवेशियों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन अब केवल दुधारू पशुओं का मेला लगता है। लकड़ी के सामान की दुकानें करीब महीने भर सजी रहती हैं। तमाम भक्त हनुमानजी के दरबार तक परिक्रमा करके पहुंचते हैं। विशेष तरह के झूले और सर्कस मेले की शोभा बढ़ाते हैं। सोमवार से ही बजरंगबली के दरबार में रात भर भक्तो का आवागमन बना रहता है। 

आखिरी बड़े मंगल पर गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप गत वर्षो की तरह इस बार भी बजरंगबली सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया है। गोसाईगंज बाजार में भाजपा नेता एवं पार्षद अरविंद कुमार गुप्ता भी अपने आवास पर भंडारा लगाएंगे। 

रहमतनगर में प्रधान मनीष कुमार रवि ने ग्राम देवता भुइयां बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया है।एसडीवी एकेडमी रानीखेड़ा मोहनलालगंज में प्रबंधक लवकुश यादव ने भक्तो के लिए बालाजी के भंडारे में प्रसाद वितरण की व्यवस्था की है। रसूलपुर चौराहा नगराम रोड पर भी बजरंगी के भक्त भंडारा लगाएंगे।

गोसाईगंज बासटॉप पर पराग बूथ पर भी भंडारा होगा। अमर शहीद पथ के समीप फ्रेंड्स कालोनी में भाजपा नेता उमेश कनौजिया भंडारा करेंगे तो मोहनलालगंज चेयरमैन राजेश रावत के प्रतिनिधि एवं मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडेय सत्यम ने पांडेय ब्रज कुंज कॉम्पलेक्स में सुंदर काण्ड और भंडारे का आयोजन किया है।

इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी भंडारे होंगे।

*माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 के अवसर पर मासिक धर्म अपशिष्ट पर कार्यशाला आयोजित*

लखनऊ। माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 उत्तर प्रदेश द्वारा मासिक धर्म अपशिष्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निदेशक, स्थानीय निकाय, नेहा शर्मा की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सैनिटरी नैपकिन का निस्तारण करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए हमें घरों में अलग डस्टबिन रखना चाहिए। समाज में हमें सैनिटरी नैपकिन के समुचित निस्तारण के लिए व्यापक जागरूकता लानी होगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आवास और शहरी मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा भारत में हर साल देखभाल के लिए करीब 12.3 बिलियन डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन हैं, जिनमें से अधिकांश में प्लास्टिक के घटक होते हैं जिन्हें अपघटित होने में 500-800 वर्ष लगते हैं। अब समय आ गया है कि लोग गीला हरा और नीला सूखा कूड़ेदान के अलावा बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के लिए अलग कूड़ेदान का प्रयोग करें, और इसको लेकर हमें जागरूक करने का कार्य करना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान डॉ. श्यामला मणि, प्रोफेसर, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने वर्तमान और भविष्य की चुनौतियाँ- सैनिटरी नैपकिन अपशिष्ट भार पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर इन्होंने सेनेटरी वेस्ट को लेकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि हमें वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए, सिंगल यूज डिस्पोजेबल सैनिटरी प्रोडक्ट्स का प्रयोग कम से कम मात्रा में करना चाहिए। रीयूजबल प्रोडक्ट्स को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

डॉ. नीलम सिंह, सीईओ, वात्सल्य:-निपटान प्रथाएं और इसका पर्यावरणीय प्रभाव: शहरी बनाम शहरी ग्रामीण भारत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा की मेंटल हेल्थ की अवेयरनेस को लेकर हमें भी काफी कार्य करना है, लोगों को हमें जागरूक करना है कि मेंस्ट्रूअल हाइजीन हमारे लिए कितनी जरूरी है।

डॉ. अरुंधती मुरलीधरन, संस्थापक, एमएचएआई-उपलब्ध मासिक धर्म अपशिष्ट का मूल्यांकन उपचार का विकल्प को लेकर चर्चा की। सुश्री बर्शा पोरिचा, प्रमुख-तकनीकी प्रकोष्ठ, इलाज - मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन: ज्ञान अंतराल को संबोधित करना और बढ़ावा देना सामुदायिक व्यस्तता की बात कही।

आमजन को जागरूक करने के लिए हैकथॉन और अभियान का शुभारंभ किया जाएगा - नेहा शर्मा।

शपथ: मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा की अध्यक्षता में मौजूद सभी लोगों शपथ ली।

*चौधरी चरण सिंह की मनाई गई 36 वीं पुण्यतिथि*


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की 36 वीं पुण्यतिथि राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में समरसता और सौहार्द साथ मनायी गयी।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चौधरी साहब की प्रतिमा के सम्मुख हवन पूजन व मार्ल्यापण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाले, गोष्ठियां, फल वितरण, रक्तदान, वस्त्र वितरण भी किया गया।

इसी क्रम में लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब की प्रतिमा के सम्मुख हवन पूजन कर मार्ल्यापण किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने विधान भवन स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर भी मार्ल्यापण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर वर्तमान राजनैतिक परिवेश में चै चरण सिंह के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि चौ चरण सिंह पूरे देश में किसान मसीहा के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने आजीवन किसानों, मजदूरों, अकलियतों तथा समाज के पिछड़े वर्गो के हक के लिए संघर्ष किया परन्तु वर्तमान समय में सरकारों द्वारा किसानों की उपेक्षा ही देखने को मिलती है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि चौ साहब ने किसानों की आवाज को बुलंद करके बड़ी से बड़ी ताकतों को झुका दिया था। लेकिन आज किसान उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है जिसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार एवं राजनैतिक वातावरण हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता वसीम हैदर, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा एवं मनोज सिंह चौहान, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौहान, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय, महेश पाल धनगर, एमए आरिफ, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्य, अमृतांशु राय, अर्पित राय, प्रभू, अर्जुन, विश्वनाथ, अजय आदि लोगों ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किया।

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने गांवों का किया दौरा, गायब मिले कर्मचारियों की लगवाई गैरहाजिरी*


लखनऊ।शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद सोमवार को राजेश कुमार के प्रतिनिधि अजय पांडेय - सत्यम ने सुबह 7 बजे नेवल खेड़ा जा रहे थे। इसी बीच उनकी नजर मौरावां फुलवरिया मोड़ के पास सड़क पर फैले कूड़े के ढे़र पर पड़ी जिसे देखकर वहीं अपनी गाड़ी से उतर पड़े और फैले कूड़े को देखकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों को फोन कर फैले कूड़े को लेकर जमकर फटकारा और फौरन सड़क से कूड़े को हटवाकर खड्ड में डलवाने का निर्देश दिया।

जिसके बाद कर्मचारियों की टीम ने जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचकर सड़क में फैले कूड़े को हटवाया। वहीं इसके बाद सत्यम पांडेय नगर पंचायत के नेवलखेड़ा ,गौरा बेल्हानी गावों में पहुचकर वहां की गलियों और रास्तों में बह रहे।

पानी को देखकर नगर पंचायत के कर्मचारियों को फटकार लगाई और गांव में सफाई करने के लिए निर्देश दिये।

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम*


लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

जनता दर्शन मे 2दर्जन से अधिक ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के सम्बंधित उच्चाधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता भी की।

*30 मई 2023 को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवस: मंडलायुक्त*


लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है।

सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है।

एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

उन्होंने निर्देश दिये कि नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग एवं उच्चकोटि की संवेदनशीलता के साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूति समस्या के सफल समाधान के दृष्टिगत किया जाये।

उन्होंने कहा कि सामान्य जन मानस को दिन-प्रतिदिन के जीवन यापन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के प्रति सामान्य जन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नागरिकों की नागरिक सुविधाएं (civic amenities) से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग के निस्तारण, अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे लेकर 2 बजे के मध्य किये जाने के निर्देश दिये है। नागरिक सुविधाएं (civic amenities)से जुड़े हुए विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसका विवरण रखा जाय एवं हुए समाधान का अंकन भी किया जाये। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णक आवश्यक निर्धारित समय के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए किया जाये।

अगले समाधान दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की सघन समीक्षा की जायेगी एवं उनका कार्यवृत्त भी जारी हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकस प्राधिकरण को नोडल विभाग बनाया गया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इस कार्यक्रम से संबंधित विभागों को अपने स्तर से सूचित करेगें तथा प्राप्त अभिलेखों का रख रखाव भी अपने स्तर से करेगें। उन्होंने निर्देश दिये कि सुविधा दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें और सुविधा दिवस इन तीनों अधिकारियों की संयुक्त अध्यक्षता में किया जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अतिरिक्त जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, यातायात विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ यातायात से सम्बन्धित मामलों के लिये यातायात विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी को नामित कर इसकी सूचना समाधान दिवस के नोडल विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।

*लखनऊ में चलती बुलेट पर एक युवक व युवती का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल*


लखनऊ । राजधानी लखनऊ में रविवार को चलती बुलेट पर एक युवक व युवती का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हुआ। इसे पुलिस के टिवटर हैंडल पर टैग करते हुए शिकायत की गई। वीडियो में युवती बुलेट चलाते हुए युवक के सामने टंकी पर बैठी नजर आ रही है। बुलेट की रफ्तार तेज है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।

बताया जाता है कि वीडियो निरालानगर के पास बने पुल का है। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार का कहना है कि वीडियो में बुलेट का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। तय नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया। मालूम हो कि जनवरी में हजरतगंज इलाके में स्कूटी सवार युवक-किशोरी का अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने स्कूटी चला रहे चिनहट के एक युवक को गिरफ्तार किया था। मामले पर जानकारी ली जा रही है।