गैंग रेप के बाद गला दबाकर नाबालिग छात्रा की हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह:जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत थोरिया गांव में तीन युवकों ने एक छात्रा के साथ पहले गैंगरेप किया उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। इसमें एक आरोपी मो कैफ को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मो आसिफ और मो फारुक अब भी फरार हैं।
वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि फरार दोनों आरोपी हत्याकांड में शामिल नहीं थे। जबकि मृतका छात्रा की मां ने कैफ, फारुक और आसिफ तीनों के खिलाफ सोमवार को ही अपहरण करने, तीनों आरोपियों पर एक साथ मिलकर गैंगरैप करने और हत्या की नीयत से गला दबाकर कुएं में फेंक देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि छात्रा के साथ तीनों दंरिदो ने मिलकर दुष्कर्म किया, और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। सोमवार की सुबह छात्रा का शव गांव के कुर्बान अंसारी के कुंए से बरामद किया गया। दावा है कि कुएं से निकालने के बाद छात्रा जीवित थी।इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण बिरनी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार तो कर रही है। लेकिन छात्रा हत्याकांड मामले में मां के दिए आवेदन के आधार पर बिरनी पुलिस ने हत्या का गैरजमानतीय कांड धारा 302, दुष्कर्म की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मुख्य आरोपी मो कैफ को सोमवार की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया। तो छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए ही मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जल्द देने का निर्देश दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि मेडिकल बोर्ड में शामिल तीनों चिकित्सक देर शाम तक चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है।
इस बीच दूसरे दिन मंगलवार को हीं इस हत्याकांड को लेकर यह भी स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी बिरनी के ही एक गांव कुस्मा के ही रहने वाले हैं। मंगलवार को पूछताछ के दौरान ही पुलिस अधिकारी आरोपी कैफ को लेकर गांव के उसी कुंए के पास पहुंचे। जहां उस छात्रा का शव निकाला गया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल जवान वहां मुस्तैद थे। इधर चर्चा इस बात को लेकर है कि मो कैफ ने छात्रा से अपना नाम बदलकर पहचान और दोस्ती किया था। लेकिन पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि वे छात्रा और कैफ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे और दोनों के बीच पहचान हुई थी।
लेकिन उस छात्रा के रिश्तेदार का आरोप है कि कैफ को वह जानती है या नहीं, यह तो पुलिस ही बताएगी। लेकिन उनकी जानकारी में नहीं है कि कैफ और उसके बीच कोई संपर्क भी था। क्योंकि वह छात्रा ने कभी कोई जिक्र नहीं किया था। वैसे घटना को लेकर परिजनों और रिश्तेदारों में गुस्सा है तो गांव भी घटना को लेकर आक्रोशित है।
May 31 2023, 12:09