राजद नेता ने एसएसपी को पत्र लिखकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआई पर कार्रवाई करने का किया मांग
गया। राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानदत्त कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआई पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को आवेदन पत्र लिखा है.
एसएसपी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मैं ज्ञानदत कुमार ग्राम + पो०- पनारी थाना-बेलागंज का निवासी हूँ। मैं वर्तमान में कल्पु नगर जनकपुर थाना मुफस्सिल में रहता हूँ। बीते 29/05/2023 को करीब 05:30 बजे मोफस्सिल थाना के सामने से गया नवादा रोड, -बी. से गुजर रहा था। मोफस्सिल थाना के पदाधिकारी लोगों ने मेरा मोटरसाईकिल- बी.आर.टू- बी. 6411 को कब्जा में ले लिया और गाड़ी का चाभी भी लिए गए। जब मैं जब्ती सूची की मांगा किया तो देने से इंकार कर दिया और थाना में बंद करने की धमकी देने लगे। मैने राष्ट्रीय जनता दल का पदाधिकारी होने की बात बताई तो थानाध्यक्ष ने ऐसा भड़का जैसे आग में पेट्रोल डालने पर धधकता है।
उन्होंने पार्टी के नाम पर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कहा मुझसे बड़ा नेता गया में कोई नहीं है। राजद के गया में कोई नेता को मेरे सामने खड़ा होने की औकात नहीं है तुम लोग सभी झंडू बाम नेता है। थानाध्यक्ष ने कहा की मेरे रहते हुए तुम्हारा मोटरसाईकिल नहीं छुटेगा एवं केस में फंसा कर जेल भेज देंगे, तब तुम्हारा सारे का सारा नेतागीरी उतर जाएगा।
ऐसे मानसिकता वाले पदाधिकारी से साफ पता चलता है कि अतिपिछड़ा वर्ग के लोग ब्रिटिश हुकुमत में जी रहे है। एसएसपी से मांग किया है कि मोफस्सिल थानाध्यक्ष एवं S.I. के कारनामों को जांच करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए। ऐसे पदाधिकारी को समाज सेवा का कोई अधिकार नहीं होनी चाहिए।
May 30 2023, 22:47